वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

“स्पेशल हैंडलूम एक्सपो”- भारत में हाथ से बुने उत्पादों का प्रचार


राष्ट्रीय हैंडलूम विकास निगम ने नोएडा में “स्पेशल हैंडलूम एक्सपो” का शुभारम्भ किया

एक्सपो में 13 राज्यों के हथकरघा बुनकर आए

#MyHandloomMyPride, #MyProductMyPride

Posted On: 17 APR 2025 11:49AM by PIB Delhi

वस्त्र मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय हैंडलूम विकास निगम ने नोएडा में अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का शुभारम्भ किया।

इस प्रदर्शनी में 13 राज्यों के हथकरघा बुनकर शामिल हुए। इसका उद्देश्य हथकरघा बुनाई की सदियों पुरानी परंपरा पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करना और बुनकरों को उनके उत्पाद सीधे ग्राहकों को बेचने के लिए एक अतिरिक्त मंच प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण हथकरघा उत्पादों के 25 स्टॉल हैं जिनमें साड़ियों, ड्रेस मटीरियल, स्टोल, दुपट्टे आदि की बेहतरीन किस्में प्रदर्शित की जाएंगी।

स्पेशल हैंडलूम एक्सपो, माई हैंडलूम माई प्राइड प्रदर्शनी 24 अप्रैल 2025 तक सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगी।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एके/एचबी


(Release ID: 2122365) Visitor Counter : 350