गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा मोदी सरकार ड्रग नेटवर्क को ruthlessly खत्म कर रही
ड्रग मुक्त भारत के निर्माण के निरंतर प्रयास में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास ₹1800 करोड़ मूल्य के 300 किलोग्राम नशीले पदार्थों को जब्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल
समुद्र में किया गया यह ऑपरेशन नशीले पदार्थों की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी सरकार की whole-of-the-government अप्रोच की सफलता का एक शानदार उदाहरण
गृह मंत्री ने इस बड़ी कामयाबी के लिए गुजरात पुलिस के ATS और भारतीय तटरक्षक बल की सराहना की
Posted On:
14 APR 2025 12:35PM by PIB Delhi
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार ड्रग नेटवर्क को ruthlessly खत्म कर रही है।
‘X’ प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ड्रग मुक्त भारत के निर्माण के निरंतर प्रयास में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास ₹1800 करोड़ मूल्य के 300 किलोग्राम नशीले पदार्थों को जब्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। समुद्र में किया गया यह ऑपरेशन नशीले पदार्थों की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी सरकार की whole-of-the-government अप्रोच की सफलता का एक शानदार उदाहरण है। इस बड़ी कामयाबी के लिए गुजरात पुलिस के ATS और भारतीय तटरक्षक बल की सराहना करता हूँ।
****
RK/VV/PR/PS
(Release ID: 2121542)
Visitor Counter : 278