महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी 10 से 13 अप्रैल, 2025 तक अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगी

प्रविष्टि तिथि: 09 APR 2025 11:43AM by PIB Delhi

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 10 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगी। अपनी यात्रा के दौरान मंत्री महोदया सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई क्षेत्रीय दौरे और समीक्षा बैठकों पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

श्रीमती अन्नपूर्णा देवी क्रा दादी और लोअर सुबनसिरी जिलों का दौरा करेंगी, जहां वे पोषण पखवाड़ा से संबंधित गतिविधियों में हिस्‍सा लेंगी।

पोषण पखवाड़ा कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा मंत्री महोदया क्षेत्र के विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, अस्पतालों, सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) का दौरा करेंगी और लाभार्थियों से बातचीत तथा सरकारी योजनाओं के प्रभाव का मूल्‍यांकन करेंगी। इन यात्राओं का उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और वंचित समुदायों के लिए प्रमुख सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना है।

श्रीमती अन्नपूर्णा देवी सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करने के लिए उपायुक्तों (डीसी) और जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें भी करेंगी, जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत प्रमुख पहलें शामिल हैं। समीक्षा सत्र में वर्तमान में चल रहे कार्यक्रमों की प्रभावशीलता बढ़ाने और उन क्षेत्रों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जहां महिलाओं, बच्चों और समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए और सुधार की आवश्यकता है।

***

एमजी/केसी/आईएम/वाईबी           


(रिलीज़ आईडी: 2120324) आगंतुक पटल : 410
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Assamese , English , Urdu , Nepali , Manipuri , Tamil