निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

निर्वाचन आयोग का राजनीतिक दलों के साथ सबसे बड़ा जुड़ाव अभियान


देश भर में सीईओ, डीईओ और ईआरओ स्तर पर 4,719 बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें 28,000 से अधिक पार्टी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

Posted On: 01 APR 2025 4:05PM by PIB Delhi

निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने देश भर में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ), जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) और मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ कई अनेक बैठकें आयोजित कीं। 25 दिनों की अवधि में और 31 मार्च 2025 तक, कुल 4,719 बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें सीईओ द्वारा 40 बैठकें, डीईओ द्वारा 800 और ईआरओ द्वारा 3,879 बैठकें शामिल थीं, इनमें देश भर के राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए।

ये बैठकें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) श्री ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी द्वारा 4-5 मार्च, 2025 को आईआईआईडीईएम, नई दिल्ली में आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान जारी निर्देशों के अनुसार आयोजित की गईं।

इन बैठकों का उद्देश्य संबंधित सक्षम प्राधिकार यानी ईआरओ या डीईओ या सीईओ द्वारा जनप्रतिनिधित्व कानून 1950 और 1951 के मौजूदा कानूनी ढांचे; मतदाताओं के पंजीकरण नियम, 1960; चुनाव संचालन नियम, 1961 और समय-समय पर ईसीआई द्वारा जारी किए गए मैनुअल, दिशा-निर्देश और निर्देशों के भीतर किसी भी लंबित मुद्दे को हल करना है। आगे आकलन के लिए सभी राज्य/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के सीईओ से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई है और अगर मौजूदा कानूनी ढांचे के भीतर कोई मुद्दा हल नहीं होता है, तो आयोग द्वारा उस पर विचार किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों को राजनीतिक दलों द्वारा खूब सराहा गया है, तथा विधानसभा क्षेत्रों, जिलों और राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी रही है। राष्ट्रव्यापी बैठकों की तस्वीरें ईसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर देखी जा सकती हैं:

https://x.com/ECISVEEP?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor

******

एमजी/केसी/केपी


(Release ID: 2117368) Visitor Counter : 204