प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप पर चिंता व्यक्त की

प्रविष्टि तिथि: 28 MAR 2025 2:18PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने आपदा से प्रभावित लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत इस कठिन समय में म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों और वहां के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा:

"म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में हमने अपने अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को भी कहा है।"

***

एमजी/केसी/एसकेएस/एचबी


(रिलीज़ आईडी: 2116124) आगंतुक पटल : 556
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam