सूचना और प्रसारण मंत्रालय
सैन फ्रांसिस्को में गेम डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (जीडीसी) में भारत मंडप का शुभारंभ हुआ
वेव्स - 'क्रिएट इन इंडिया चैलेंज' के विजेता जीडीसी में छाए
Posted On:
20 MAR 2025 5:54PM by PIB Delhi
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आयोजित प्रतिष्ठित गेम डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (जीडीसी) में भारतीय मंडप ने शानदार शुरुआत की। सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्यदूत डॉ. के. श्रीकर रेड्डी ने उप महावाणिज्यदूत श्री राकेश अदलखा और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एनएफडीसी के डिजिटल ग्रोथ प्रमुख श्री तन्मय शंकर की मौजूदगी में मंडप का उद्घाटन किया।

17 से 21 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाला गेम डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (जीडीसी) गेम डेवलपर्स और उद्योग के पेशेवरों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली कार्यक्रम है, जिसमें गेम डिजाइन, प्रौद्योगिकी और व्यावसायिक रुझानों पर व्याख्यान, पैनल और प्रदर्शनियां शामिल हैं।
वेव्स को बढ़ावा देना: भारत का प्रमुख एम एंड ई शिखर सम्मेलन
भारत मंडप का मुख्य उद्देश्य आगामी विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) को प्रोत्साहन देना है, जो 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई में आयोजित होने वाला है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) द्वारा आयोजित और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा संचालित, वेव्स वैश्विक मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) उद्योग का ध्यान भारत की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से एक प्रमुख मंच बनने के लिए तैयार है। यह व्यापार, नवाचार और सीमा पार सहयोग को बढ़ावा देगा, जिससे भारत दुनिया के कंटेंट हब के रूप में स्थापित होगा।

भारत की गेमिंग उत्कृष्टता पर प्रकाश डालना
जीडीसी में भारत मंडप में अत्याधुनिक प्रदर्शक और नवोन्मेषक शामिल हैं, जो भारत के तेजी से विकसित हो रहे गेमिंग उद्योग पर प्रकाश डालते हैं। इस पैवेलियन में देश की कुछ अग्रणी गेम डेवलपमेंट कंपनियों को प्रदर्शित किया गया है, जिसमें नाज़ारा टेक्नोलॉजीज और विनज़ो शामिल हैं, साथ ही आईजीडीसी 2024 पुरस्कार विजेता- वाला इंटरएक्टिव, ब्रूएड गेम्स, ज़िग्मा गेम्स और सिंगुलर स्कीम- जो गेम डेवलपमेंट में अपनी रचनात्मकता और उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध हैं।

इसके अतिरिक्त, मंडप में भारत टेक ट्रायम्फ सीजन 3 के चैंपियनों को भी प्रदर्शित किया गया, जो कि वेव्स के भाग के रूप में क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के अंतर्गत एक चुनौती है।
- युडिज़ सॉल्यूशंस
- ब्राह्मण स्टूडियो
- गॉडस्पीड गेमिंग
- सेकंड क्वेस्ट
- ओवर द मून स्टूडियो
- गेम2मेकर
- पैरियाह इंटरएक्टिव
- लिस्टो
- मिक्सर
- लिटिल गुरु
- मोनो टस्क स्टूडियो
- गेमइऑन
- फनस्टॉप
- अब्राकादबरा
भारत मंडप सहयोग के लिए एक रणनीतिक मंच के रूप में कार्य करता है, जो भारतीय गेमिंग कंपनियों को वैश्विक डेवलपर्स, प्रकाशकों और निवेशकों से जोड़ता है। सह-उत्पादन, प्रौद्योगिकी साझेदारी और सामग्री वितरण पर संवाद की सुविधा प्रदान करके, यह मंडप वैश्विक गेमिंग बाजार में भारतीय स्टूडियो के लिए नए विकास के अवसरों को खोलने में सहायता करेगा।
एनएफडीसी के बारे में
भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम देश में अच्छे सिनेमा आंदोलन को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित केंद्रीय एजेंसी है। एफआईएलएमएआरटी, कान फिल्म महोत्सव और बर्लिनले जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में अपनी भागीदारी के माध्यम से, एनएफडीसी भारतीय सामग्री निर्माताओं के लिए सह-निर्माण, बाजार पहुंच और वितरण के अवसरों की सुविधा प्रदान करता है।
मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम, पहला विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स), भारत सरकार द्वारा मुंबई, महाराष्ट्र में 1 से 4 मई, 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
चाहे आप एक उद्योग पेशेवर, निवेशक, निर्माता या नवप्रवर्तक हों, शिखर सम्मेलन एम एंड ई परिदृश्य से जुड़ने, सहयोग करने, नवाचार करने और योगदान करने के लिए अंतिम वैश्विक मंच प्रदान करता है।
व्स भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो सामग्री निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को बढ़ाएगा। फोकस में उद्योग और क्षेत्र में प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, संवर्धित वास्तविकता (एआर), आभासी वास्तविकता (वीआर), और विस्तारित वास्तविकता (एक्सआर) शामिल हैं।
क्या आपके कोई प्रश्न हैं? उत्तर यहाँ पर पाएं
आओ, हमारे साथ आगे बढिए! अभी वेव्स के लिए रजिस्टर करें (जल्द ही आ रहा है!)
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस/डीए
(Release ID: 2113309
(Release ID: 2113455)
Visitor Counter : 175