सूचना और प्रसारण मंत्रालय

वेव्स ओटीटी भारत में डीएफबी-पोकल सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले का सीधा प्रसारण करेगा, प्रशंसकों को विश्व स्तरीय फुटबॉल मैच देखने का अवसर मिलेगा


वेव्स ओटीटी ने भारतीय खेल प्रेमियों के लिए विशेष प्रतियोगिता आरंभ की: डीएफबी-पोकल फाइनल के लिए जर्मनी की यात्रा का मौका जीत सकते हैं

भारत और जर्मनी फुटबॉल साझेदारी मजबूत हुई: डीएफबी और प्रसार भारती के बीच समझौते से 20 युवा भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी जर्मनी में प्रशिक्षण ले सकेंगे

Posted On: 19 MAR 2025 7:01PM by PIB Delhi

भारत में फुटबॉल प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक खबर है। वेव्स ओटीटी- ड्यूशर फुटबॉल-बुंड -पोकल के साथ साझेदारी में 2 और 3 अप्रैल को सेमीफाइनल मैचों का सीधा प्रसारण करेगा। इसके बाद 24 मई, 2025 को इसका ग्रैंड फिनाले भी इस प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा। भारत और जर्मनी के बीच फुटबॉल के खेल में सहयोग और मजबूत करने के लिए, प्रसार भारती और डीएफबी ने भारत में अधिक फुटबॉल प्रसारण सामग्री लाने और अंडर-सेवनटीन प्रतिभा खोज टूर्नामेंट आरंभ करने संबंधी अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें 20 युवा भारतीय खिलाड़ियों को जर्मनी में प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001J29Z.jpg

 

प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गौरव द्विवेदी ने कहा कि, डीएफबी के साथ इस सहयोग से भारतीय दर्शकों के लिए शीर्ष स्तरीय फुटबॉल देखने का मौका मिलेगा साथ ही यह हमारे युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामने आने का भी अवसर देगा। उच्च गुणवत्ता वाली प्रसारण सामग्री को जमीनी स्तर पर एकीकृत कर, हम देश में एक मजबूत फुटबॉल संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं और अपने युवाओं को अनूठा वैश्विक अवसर प्रदान कर रहे हैं।

डीएफबी जीएमबीएच एंड कंपनी केजी के प्रबंध निदेशक डॉ. होल्गर ब्लास्क ने कहा कि प्रसार भारती के साथ इस उल्लेखनीय सहयोग को लेकर हम बेहद गर्वित और उत्साहित हैं। वेव्स और डीडी स्पोर्ट्स के माध्यम से उनकी फ्री टू एयर पहुंच द्वारा यह डीएफबी-पोकल को लोकप्रिय बनाने की डीएफबी रणनीति का आधार है। उन्होंने कहा कि अपने वास्तविक आकांक्षात्मक चरित्र और डेविड बनाम गोलियत के कई रोमांचक क्षणों के साथ डीएफबी-पोकल भारतीय फुटबॉल खेल प्रशंसकों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।

भारत-जर्मनी फुटबॉल संबंधों को मजबूत करने के ऐतिहासिक कदम के तौर पर, डीएफबी और प्रसार भारती के बीच लेटर ऑफ एक्सचेंज पर भी हस्ताक्षर किए गए इससे विश्व स्तरीय फुटबॉल सामग्री भारतीय दर्शकों तक पहुंचेगी। इस सहयोग से भारत में देश-व्यापी अंडर-सेवनटीन प्रतिभा खोज टूर्नामेंट का मार्ग भी प्रशस्त होगा जिसमें 20 होनहार युवा खिलाड़ियों को जर्मनी में विशेष प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा। इसे डीएफबी और उसके भागीदार ब्रांड नेक्स्ट द्वारा संचालित किया जाएगा।

रोमांच की ओर बढ़ते हुए, एक विशेष प्रतियोगिता आरंभ की गई है , जिसमें दो भाग्यशाली भारतीय खेल प्रशंसकों को बर्लिन में डीएफबी-पोकल फाइनल देखने के लिए जर्मनी की यात्रा का अवसर मिलेगा। प्रतिभागियों को वेव्स ओटीटी ऐप डाउनलोड करना होगा, डीएफबी -पोकल सेमीफाइनल मैच देखना होगा और सरल सवालों के जवाब देने होंगे। विजेताओं की घोषणा आखिरी सेमीफाइनल मैच के दौरान की जाएगी और उन्हें जर्मनी में रोमांचक फिनाले लाइव देखने का मौका मिलेगा।

फुटबॉल शिक्षा और आउटरीच की प्रतिबद्धता के तौर पर वेव्स ओटीटी एक डीएफबी-पोकल ट्यूटोरियल श्रृंखला भी आयोजित करेगा, जो दर्शकों को जर्मनी के प्रतिष्ठित नॉकआउट टूर्नामेंट के बारे में उनकी समझ गहरी बनाने में ऐतिहासिक अंतर्दृष्टि,  पुराने फुटेज और विशेषज्ञ विश्लेषण प्रदान करेगा।
डीएफबी-पोकल के बारे में

डीएफबी-पोकल (ड्यूशर फुटबॉल-बुंड पोकल) जर्मनी की प्रमुख घरेलू फुटबॉल कप प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन जर्मन फुटबॉल एसोसिएशन (डीएफबी) द्वारा किया जाता है।

****

 

एमजी/केसी/एकेवी/एसवी


(Release ID: 2113039) Visitor Counter : 160