सूचना और प्रसारण मंत्रालय

वेवएक्स 2025: मीडिया और मनोरंजन स्टार्टअप्स के लिए एक गेम-चेंजर


स्टार्टअप्स वेवएक्स 2025 में उद्यम पूंजीपतियों/एंजेल निवेशकों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करेंगे

वेवएक्स 2025 ने स्टार्टअप्स के लिए निवेश और अवसर सुरक्षित करने के द्वार खोले

Posted On: 18 MAR 2025 6:11PM by PIB Delhi

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने वेवएक्स 2025 की शुरुआत की है, जो मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में स्टार्टअप्स को वित्त पोषण और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से एक प्रमुख पहल है। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के सहयोग से आयोजित वेवएक्स 2025, 01 मई से 04 मई, 2025 तक मुंबई में आयोजित होने वाले विश्व ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के हिस्से के रूप में, मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

वेवएक्स 2025 भारतीय स्टार्टअप्स के लिए इस परिवर्तन का नेतृत्व करने हेतु उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें अपने व्यवसायों को बढ़ाने के लिए सही अवसर और निवेश प्राप्त हो। स्टार्टअप्स को समर्पित सत्रों में उद्यम पूंजीपतियों और सेलिब्रिटी एंजेल निवेशकों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा तथा व्यापक राष्ट्रीय टेलीविजन कवरेज से अधिकतम पहुंच भी सुनिश्चित होगी।

वेवएक्स 2025 गेमिंग, एनीमेशन, एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर), मेटावर्स, जनरेटिव एआई और अगली पीढ़ी के कंटेंट प्लेटफॉर्म पर केंद्रित है। वित्तपोषण के अतिरिक्त, यह कार्यक्रम मार्गदर्शन, निवेशक नेटवर्किंग तथा प्रमुख मीडिया और प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ सहयोग के अवसर भी प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में उद्यमी, उद्यम पूंजीपति, एंजेल निवेशक और उद्योग जगत के अग्रज एक साथ आएंगे। इस अनुभव से न केवल प्रत्यक्ष वित्तपोषण प्राप्त करने में मदद मिलेगी, बल्कि व्यापक व्यापार और सहयोग के अवसर भी पैदा होंगे। मनोरंजन और प्रौद्योगिकी का सम्मिश्रण कंटेंट के निर्माण, वितरण और उपभोग के तरीके को बदल रहा है।

वेवएक्स 2025 में निवेश पिचिंग सत्रों के दो तरीके होंगे। एक सत्र में, स्टार्टअप उद्यम पूंजीपतियों और एंजेल निवेशकों के लिए तैयारी करेंगे, जबकि दूसरे सत्र में, चयनित स्टार्टअप अपने विचार सेलिब्रिटी एंजेल निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय टेलीविजन पर व्यापक रूप से कवर किया जाएगा, जिससे भाग लेने वाले स्टार्टअप्स के लिए व्यापक पहुंच और अधिकतम निवेश के अवसर सुनिश्चित होंगे।

वेवएक्स 2025 के लिए आवेदन अब खुले हैं और यह आयोजन एक बहु-चरणीय चयन प्रक्रिया का पालन करेगा, जिसका समापन एक हाई स्टेक वाले टेलीविजन फाइनल में होगा, जहाँ सबसे आशाजनक स्टार्टअप सीधे शीर्ष सेलिब्रिटी एंजेल निवेशकों और वीसी के सामने प्रस्तुति देंगे। चयनित स्टार्टअप्स को उद्योग विशेषज्ञों, निवेशक नेटवर्किंग अवसरों और प्रमुख मीडिया और प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ संभावित सहयोग वाले संरचित मेंटरशिप कार्यक्रमों से लाभ मिल सकता है।

वेवएक्स का उद्देश्य मीडिया-टेक उद्यमिता के वैश्विक केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करना, एआई-संचालित कंटेंट, डिजिटल मीडिया और उभरती मनोरंजन प्रौद्योगिकियों में नवाचार का उपयोग करना है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वेव्स के नोडल अधिकारी ने बताया कि यह पहल भारत को मीडिया-टेक नवाचार में अग्रणी बनाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है।

भारत डिजिटल सामग्री और प्रौद्योगिकी में वैश्विक अग्रज के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है, इसलिए वेवएक्स 2025 स्टार्टअप्स के लिए उद्योग में खुद को स्थापित करने के लिए एक परिवर्तनकारी अवसर प्रस्तुत करता है। राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, वित्तपोषण और शीर्ष मार्गदर्शन की तलाश करने वाले उद्यमी अब https://wavex.wavesbazaar.com/ पर आवेदन कर सकते हैं।

वेव्स के बारे में

मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाला पहला विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) भारत सरकार द्वारा 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित किया जाएगा।

चाहे आप उद्योग के पेशेवर हों, निवेशक हों, निर्माता हों या नवप्रवर्तक हों, यह शिखर सम्मेलन मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में जुड़ने, सहयोग करने, नवाचार करने और योगदान देने के लिए सर्वोत्तम वैश्विक मंच प्रदान करता है।

वेव्स भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जिससे इसकी स्थिति कंटेंट निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में मजबूत होगी। फोकस में आने वाले उद्योग और क्षेत्र में: प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर), वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) शामिल हैं।

क्या आपके कोई प्रश्न हैं? उनका उत्तर यहां देखें!

आइये, हमारे साथ यह शानदार यात्रा करें! वेव्स के लिए अभी पंजीकरण करें (जल्द ही आ रहा है!)

***

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी/डीए


(Release ID: 2112597) Visitor Counter : 179