कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना ऐप शुरू किया


पीएम इंटर्नशिप योजना में कक्षा में सीखने और उद्योग की अपेक्षाओं के बीच की खाई को पाटने की क्षमता है- वित्त मंत्री

Posted On: 17 MAR 2025 8:18PM by PIB Delhi

वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री और सड़क और परिवहन राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ​​की मौजूदगी में 17 मार्च को संसद भवन नई दिल्ली के समन्वय हॉल नंबर 5 में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए एक समर्पित मोबाइल ऐप शुरू किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0013A2D.jpg

ऐप में निम्नलिखित विशेषताएं हैं:

  • साफ डिज़ाइन और सहज नेविगेशन के साथ सहज इंटरफ़ेस
  • आधार फेस ऑथेंटिकेशन के ज़रिए आसान पंजीकरण
  • सरल नेविगेशन - योग्य उम्मीदवार स्थान के आधार पर अवसरों को छाँट सकते हैं।
  • व्यक्तिगत डैशबोर्ड
  • एक समर्पित सहायता टीम तक पहुँच
  • उम्मीदवारों को नए अपडेट से अवगत रखने के लिए रीयल टाइम अलर्ट

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0025B7I.jpg

श्रीमती निर्मला सीतारमण ने रोजगार, कौशल और अवसरों को बढ़ावा देने के लिए पांच योजनाओं का पैकेज पेश करने में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम इंटर्नशिप योजना में कक्षा में सीखने और उद्योग की अपेक्षाओं के बीच की खाई को पाटने की क्षमता है, जिससे युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने उद्योग से इस योजना में सक्रिय रूप से शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा की उनकी भागीदारी देश में कुशल कार्यबल को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देगी।

राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा कि पीएमआईएस ऐप की शुरुआत से युवाओं के लिए इंटर्नशिप के अवसरों तक पहुंच में काफी वृद्धि होगी।

पीएमआईएस एप्लिकेशन के साथ उपयोगकर्ता हाल ही में कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) द्वारा घोषित रेफरल प्रोग्राम का भी पता लगा सकते हैं। रेफरल प्रोग्राम पंजीकृत युवाओं को योजना के लिए अन्य पात्र उम्मीदवारों को रेफर करने और पुरस्कार जीतने में सक्षम बनाएगा। पीएम इंटर्नशिप पोर्टल (वेब ​​ब्राउज़र) पर पंजीकृत युवा भी इस रेफरल प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003OYH8.jpg

बजट 2024-25 में घोषित प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस योजना) का लक्ष्य पांच वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इस योजना की शुरुआत के रूप में युवाओं को 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान करने के लक्ष्य के साथ पायलट प्रोजेक्ट वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 03.10.2024 को लॉन्च किया गया था। योजना की मुख्य विशेषताएं हैं:

  • भारत की शीर्ष कंपनियों में 12 महीने की सशुल्क इंटर्नशिप।
  • यह योजना युवाओं को व्यवसायों या संगठनों में (कम से कम छह महीने) में प्रशिक्षण प्राप्त करने और अनुभव और कौशल हासिल करने का अवसर प्रदान करती है , जो अकादमिक सीखने और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच की खाई को पाटने में मदद करती है और उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाने में सहायता करती है।
  • यह योजना 21 से 24 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को लक्षित करती है जो वर्तमान में किसी भी पूर्णकालिक शैक्षणिक कार्यक्रम में नामांकित नहीं हैं या पूर्णकालिक रोजगार में नहीं हैं, उन्हें अपने करियर को शुरू करने का एक अनूठा मौका प्रदान करती है। प्रत्येक इंटर्न को ₹5,000 की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिसके अतिरिक्त ₹6,000 की एकमुश्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।
  • पायलट प्रोजेक्ट के पहले चरण (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में 25 क्षेत्रों में लगभग 280 कंपनियों द्वारा लगभग 745 जिलों में 1.27 लाख से अधिक अवसर पोस्ट किये गए। उम्मीदवारों को 82,000 से अधिक ऑफर दिए गए।

पायलट प्रोजेक्ट का दूसरा चरण जनवरी 2025 में शुरू हुआ और लगभग 327 कंपनियों ने देश भर में 1.18 लाख से अधिक अवसर (नए और पिछले दौर के संपादित खाली अवसर दोनों) पोस्ट किए हैं। इनमें से लगभग 37,000 अवसर स्नातकों के लिए, 23,000 आईटीआई धारकों के लिए, 18,000 डिप्लोमा धारकों के लिए, 15,000 12वीं कक्षा के लिए और 25,000 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं। ऑटोमोबाइल, ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी, बैंकिंग और फाइनेंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अवसर और विभिन्न जॉब रोल जैसे बिक्री और मार्केटिंग, आईटीआई पासआउट के लिए तकनीकी भूमिकाएं, एचआर इंटर्नशिप और बहुत कुछ प्रदान किया गया है। ये अवसर देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 735 जिलों में फैले हुए हैं।

पायलट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में पीएम इंटर्नशिप योजना तक पहुंच बढ़ाने और इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पहल की गई है। पीएमआईएस पोर्टल के डैशबोर्ड को सरल बनाया गया है, इसे अधिक उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया गया है और पेश किए जाने वाले अवसरों और भूमिकाओं के बारे में अधिक जानकारी प्रदान की गई है। एमसीए, राज्य सरकारों और उद्योग भागीदारों के अधिकारियों ने कॉलेजों और रोज़गार मेलों जैसे विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित 80 से अधिक आउटरीच कार्यक्रमों में युवाओं के साथ बातचीत की।

पीएमआईएस के दूसरे चरण में पायलट प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के आकलन और पीएमआईएस के कार्यान्वयन में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रयासों को स्वीकार करने और पुरस्कृत करने के लिए एक रूपरेखा पेश की गई है।

दूसरे चरण के लिए इंटर्नशिप आवेदन विंडो 31 मार्च, 2025 तक खुली है।

पात्र युवा नए मोबाइल ऐप या https://pminternship.mca.gov.in पर उपलब्ध पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

****

एमजी/आरपी/केसी/एसके


(Release ID: 2112090) Visitor Counter : 123