संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में वैश्विक मंच पर भारत की प्रगति का प्रतिनिधित्व करेंगे


भारत मोबाइल कांग्रेस 2025 और भारत पैवेलियन का उद्घाटन किया जाएगा

 एमडब्‍ल्यूसी 2025 में भागीदारी डिजिटल और मोबाइल इकोसिस्टम में वैश्विक प्रमुख के रूप में भारत की भूमिका को सुदृढ़ बनाती है

भारत तेजी से एक वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है और एमडब्‍ल्यूसी 2025 जैसे आयोजनों में भागीदारी नवाचार को गति देने और डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है: श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एमडब्‍ल्यूसी 2025 में वैश्विक तकनीकी प्रशासन और नवाचार संतुलन पर प्रमुख सत्रों को संबोधित करेंगे

Posted On: 01 MAR 2025 9:07AM by PIB Delhi

माननीय केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, 3-6 मार्च, 2025 को स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्‍ल्यूसी) 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह विश्‍व के सबसे बड़े और प्रभावशाली प्रौद्योगिकी और दूरसंचार कार्यक्रमों में से एक है।

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्‍ल्यूसी) में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन समारोह का भी अनावरण करेंगे और ‘भारत पैवेलियन’ का उद्घाटन करेंगे।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस एक ऐसा मंच है जो भारत के नवाचार पारिस्थितिकी सिस्‍टम को उजागर करता है। इस मंच के माध्‍यम से अग्रणी दूरसंचार कंपनियां एवं इनोवेटर्स अपनी अत्याधुनिक प्रगति और स्‍थायी समाधानों का प्रदर्शन करते हैं। भारत पैवेलियन में 38 भारतीय दूरसंचार उपकरण निर्माता अपने अत्याधुनिक उत्पादों, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का प्रदर्शन करेंगे।

इस कार्यक्रम में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भागीदारी डिजिटल और मोबाइल पारिस्थितिकी व्‍यवस्‍था में वैश्विक प्रमुख के रूप में भारत की बढ़ती भूमिका को रेखांकित करती है। उनकी उपस्थिति डिजिटल परिवर्तन, नवाचार और संचार और प्रौद्योगिकी में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाएगी।

अपनी यात्रा के दौरान, संचार मंत्री 5जी, एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), 6जी, क्वांटम और अगली पीढ़ी की मोबाइल प्रौद्योगिकियों में अत्याधुनिक विकास का पता लगाने के लिए वैश्विक उद्योग प्रमुखों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों के साथ जुड़ेंगे। यह कार्यक्रम मोबाइल उद्योग को आकार देने वाले प्रमुख रुझानों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा और भारत की डिजिटल महत्वाकांक्षाओं का उल्‍लेख करेगा।

अपनी यात्रा के संदर्भ में विचार प्रकट करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि भारत तेजी से एक वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है, और मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस जैसे आयोजनों में अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ हमारा जुड़ाव नवाचार को गति देने और डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि वह वैश्विक विशेषज्ञों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने और मोबाइल और दूरसंचार क्षेत्र में सहयोग के अवसरों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं।

मंत्री महोदय द्वारा कई महत्वपूर्ण सत्रों को संबोधित करने की भी आशा है, जिनमें ‘ग्लोबल टेक गवर्नेंस: राइजिंग टू द चैलेंज’ और ‘बैलेंसिंग इनोवेशन एंड रेगुलेशन: ग्लोबल पर्सपेक्टिव्स ऑन टेलीकॉम पॉलिसी’ शामिल हैं।

बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में भागीदारी से दुनिया भर के शीर्ष अधिकारियों, दूरदर्शी और नवप्रवर्तकों के एक साथ आने की उम्मीद है, जो रणनीतिक सहयोग, ज्ञान के आदान-प्रदान और भारत के तकनीकी नेतृत्व को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

नियमित अपडेट के लिए, डीओटी हैंडल्स को फॉलो करें

एक्‍स: https://x.com/DoT_India

इंस्‍टा: https://www.instagram.com/department_of_telecom?igsh=MXUxbHFjd3llZTU0YQ

एफबी: https://www.facebook.com/DoTIndia

यूट्यूब: https://www.youtube.com/@departmentoftelecom

****

एमजी/आरपीएम/केसी/एसएस/आर


(Release ID: 2107187) Visitor Counter : 116