सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैम्पियनशिप: युवा क्रिएटर्स के लिए प्रतिस्पर्धा और कड़ी हुई, पांच सदस्यीय जूरी करेगी फाइनलिस्ट का चयन


वेव्स के ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करने के लिए 10 सेमीफाइनलिस्ट चुने गए

Posted On: 20 FEB 2025 7:36PM by PIB Delhi

विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) के हिस्से के रूप में आयोजित की जा रही कॉमिक्स क्रिएटर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल विजेताओं का चयन करने के लिए पांच सदस्यीय जूरी पैनल की घोषणा की गई है। यह शिखर सम्मेलन 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा। वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैम्पियनशिप, भारतीय कॉमिक्स एसोसिएशन (आईसीए) और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी), भारत सरकार की एक संयुक्त पहल है, जो वैश्विक स्तर पर भारतीय रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के एक कार्यक्रम "क्रिएट इन इंडिया चैलेंज" का हिस्सा है।

चैंपियनशिप के सेमीफाइनलिस्टों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। जूरी पैनल, में मनोरंजन उद्योग के दिग्गज शामिल हैं, जिन्होंने भारतीय कॉमिक्स परिदृश्य को आकार दिया है, अब सेमीफाइनलिस्ट की प्रविष्टियों का मूल्यांकन करके विजेताओं का चयन करेगा। चयनित 10 फाइनलिस्ट मुंबई में वेव्स में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

जूरी पैनल के बारे में बोलते हुए, आईसीए के अध्यक्ष अजितेश शर्मा ने कहा कि सदस्यों की विशेषज्ञता और कॉमिक्स के प्रति जुनून यह सुनिश्चित करेगा कि चैंपियनशिप भारतीय कॉमिक्स में उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित करे। उन्होंने आगे कहा, "हमारे लिए यह सम्मान की बात है कि हमारे पास इतना प्रतिष्ठित जूरी पैनल है।"

जूरी के सदस्य

  1. दिलीप कदम एक प्रसिद्ध हास्य कलाकार और चित्रकार हैं, जो अपने विशाल अनुभव और विशेषज्ञता को हमारे साथ साझा करते हैं। कई दशकों के करियर में दिलीप कदम ने विभिन्न प्रमुख प्रकाशकों के साथ काम किया है और भोकाल सहित भारत के कुछ सबसे प्रिय कॉमिक पात्रों को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  2. प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा के पुत्र और खुद एक प्रसिद्ध कॉमिक निर्माता निखिल प्राण पैनल में एक अनूठा परिप्रेक्ष्य जोड़ते हैं। प्राण का काम उनके पिता की प्रतिष्ठित कृतियों जैसे चाचा चौधरी और साबू से प्रभावित रहा है और उन्होंने अपनी अभिनव कहानीयों को बताने की शैली के साथ उस विरासत को आगे बढ़ाया है।
  3. जैजिल होमावजीर पुरस्कार विजेता एनीमेशन पेशेवर हैं और भारत के पहले और सबसे लंबे समय तक चलने वाले वेब मंगा, द बीस्ट लीजन के निर्माता हैं, जिसने हाल ही में एन पुरस्कार जीता है, वे प्रतियोगिता में एक नया और अभिनव दृष्टिकोण लेकर आए हैं।
  4. राज कॉमिक्स के संस्थापक और भारत के सबसे लोकप्रिय सुपरहीरो नागराज, डोगा, भोकाल, भेड़िया और कई अन्य के निर्माता संजय गुप्ता उद्योग के रुझानों और मांगों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करते हैं।
  5. अमर चित्र कथा की अध्यक्ष और सीईओ प्रीति व्यास ने कंटेंट इकोसिस्टम में अपने व्यापक ज्ञान और अनुभव को साझा करते हुए पैनल को पूर्ण किया। व्यास का काम पौराणिक कथाओं से लेकर चित्र पुस्तकों और प्रारंभिक अध्याय पुस्तकों तक विविध विधाओं में फैला हुआ है।

 

वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैम्पियनशिप

आईसीए ने एमआईबी के सहयोग से अगस्त 2024 में वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैंपियनशिप शुरू की थी जिसका उद्देश्य भारतीय कॉमिक क्रिएटर्स की अगली पीढ़ी की खोज करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। यह चैंपियनशिप एक पहल है जिसका उद्देश्य नवाचार, रचनात्मकता और कहानी को कहने के उत्साह को बढ़ावा देकर भारतीय कॉमिक्स में एक नए युग का निर्माण करना है।

वेव्स 2025 के बारे में

वेव्स 2025 एक वैश्विक शिखर सम्मेलन है जो 1 मई से 4 मई 2025 तक मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य मीडिया, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में नवाचार, रचनात्मकता और सहयोग को बढ़ावा देना है। यह शिखर सम्मेलन एनिमेशन, गेमिंग, विज़ुअल इफ़ेक्ट और एक्सआर (विस्तारित वास्तविकता) में नए अवसरों का पता लगाने के लिए रचनाकारों, उद्योग के अग्रजों और निवेशकों को एक साथ लाएगा। एवीजीसी-एक्सआर क्षेत्र में भारत को एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के दृष्टिकोण के साथ वेव्स 2025 कौशल विकास, उद्यमिता और अन्य देशों के साथ सहयोग को बढ़ावा देता है।

***********

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी


(Release ID: 2105139) Visitor Counter : 142