राष्ट्रपति सचिवालय
पांच देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए
प्रविष्टि तिथि:
20 FEB 2025 2:47PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज (20 फरवरी, 2025) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पनामा, गयाना, सूडान, डेनमार्क और फिलिस्तीन के राजदूतों/उच्चायुक्तों से परिचय पत्र स्वीकार किए। अपने परिचय पत्र प्रस्तुत करने वालों में शामिल विशिष्ट हस्तियां :-
1. पनामा गणराज्य के राजदूत श्री अलोंसो कोरेया मिगुएल

2. कॉपरेटिव रिपबलिक ऑफ़ गयाना के उच्चायुक्त श्री धरमकुमार सीराज

3. सूडान गणराज्य के राजदूत डॉ. मोहम्मद अब्दुल्ला अली एल्टॉम

4. डेनमार्क के राजदूत श्री रासमस एबिल्डगार्ड क्रिस्टेंसन

5. फिलिस्तीन राज्य के राजदूत श्री अब्दुल्ला मोहम्मद ए. अबुशावेश

****
एमजी/आरपीएमकेसी/वीके/एसवी
(रिलीज़ आईडी: 2104974)
आगंतुक पटल : 252