सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बैटल ऑफ बैंड्स अब वैश्विक स्तर पर पहुंच गया है! हिंदी, बॉलीवुड, शास्त्रीय या लोक संगीत की शैलियों में गाने वाले और बैंड वाले लोगों के लिए मुंबई में वेव्स में परफॉर्म करने तथा नाम और शोहरत पाने का सुनहरा अवसर


क्या आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है? अपने बैंड की 2 मिनट की मौलिक  प्रस्तुति को पेश करने के अवसर से न चूकें, अंतर्राष्ट्रीय बैंड के लिए जल्द ही वैश्विक पंजीकरण शुरू होगा

शीर्ष 5 भारतीय बैंड वैरागी, सूफी रॉकर्स, सोल्स ऑफ सूफी एक्स गौरांश, एमएच43 और शिवोहम, अंतर्राष्ट्रीय बैंड के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे

Posted On: 13 FEB 2025 6:18PM by PIB Delhi

यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और संगीत आपकी रगों में दौड़ता है, यदि आपमें वैश्विक मंच पर कुछ कर दिखाने का जुनून है और यदि आप दुनिया के शीर्ष बैंडों की लीग में शामिल होने और एक सेलिब्रिटी बनने का सपना देखते हैं, तो वेव्स आपको बेहतरीन मंच प्रदान करता है और साथ ही इतिहास में अपना नाम दर्ज करने का एक सुनहरा अवसर भी देता है।

भारत में बैटल ऑफ बैंड्स की अभूतपूर्व सफलता के बाद, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, दूरदर्शन और वेव्स ने बैटल ऑफ बैंड्स इंटरनेशनल को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जो भारत के मुंबई में होने वाली प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए दुनिया भर से प्रसिद्ध संगीत बैंड को आमंत्रित करने के लिए तैयार है।

 

वैश्विक बैंड वेव्स चैलेंज में भाग लेंगे

अंतर्राष्ट्रीय बैंड के भाग लेने के लिए पंजीकरण जल्द ही शुरू होने जा रहे हैं। गहन जांच प्रक्रिया के बाद, शीर्ष 13 अंतर्राष्ट्रीय बैंड को चैलेंज का हिस्सा बनने के लिए चुना जाएगा, जिनकी मेजबानी बैटल ऑफ़ बैंड्स के शीर्ष 5 भारतीय बैंड द्वारा की जाएगी। दुनिया भर के लोग जो हिंदी, बॉलीवुड, शास्त्रीय और लोकगीत गा सकते हैं और जिनके अपने बैंड हैं, वे पंजीकरण करा सकते हैं। अंतिम शीर्ष 5 अंतर्राष्ट्रीय बैंड और शीर्ष 5 भारतीय बैंड को प्रतिष्ठित वेव्स मंच पर प्रस्तुति देने (परफॉर्म)  का अवसर मिलेगा।

शीर्ष 5 बैंड की गौरव के लिए प्रतिस्पर्धा

बैटल ऑफ़ बैंड्स में देश भर से प्रतिभाएं शामिल हुईं, जिनमें से शीर्ष 26 बैंड को चैलेंज के लिए चुना गया, बैंड ने हर हफ्ते हमारे जजों द्वारा दिए गए चैलेंज को स्वीकार किया जिसमें बॉलीवुड, ओरिजिनल, क्लासिकल और लोकगीत व लिरिक्स शामिल थे, जो फाइनल तक पहुंचने के लिए थे। शीर्ष 5 बैंड ने फाइनल में अपनी जगह बनाई, जिसमें से विजेता बैंड द वैरागी था, पहला रनर अप सूफी रॉकर्स और दूसरा रनर अप सोल्स ऑफ़ सूफी एक्स गौरांश था, अन्य दो बैंड जिन्होंने शीर्ष 5 में अपनी जगह बनाई, उनमें एमएच43 और शिवोहम थे।

रचनात्मकता और संगीत का उत्सव

यह कार्यक्रम जनता को एक रोमांचक अनुभव प्रदान करेगा, क्योंकि उन्हें विभिन्न शैलियों में विविध संगीत प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी, जिससे यह एक ऐसा कार्यक्रम बन जाएगा जो वास्तव में संगीत प्रेमियों की विविध रुचियों का उत्सव मनाएगा।

बैटल ऑफ़ बैंड्स इंटरनेशनल का उद्देश्य रचनात्मकता और संगीत की सीमाओं को आगे बढ़ाना है, साथ ही समुदाय, नवाचार और विकास की भावना को बढ़ावा देना है। वेव्स युवा प्रतिभाओं को निखारने और दुनिया भर के लोगों को नए संगीत अनुभव प्रदान करने के लिए एक प्रमुख मंच बनने के लिए तैयार है।

इस चैलेंज को सारेगामा प्रोड्यूस कर रही है और इसका निर्देशन अनुभवी शो निर्देशक श्रुति अनिंदिता वर्मा द्वारा किया जा रहा है। प्रतिभाशाली केतन सिंह द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस चैलेंज के निर्णायक राजा हसन और श्रद्धा पंडित हैं। इस चैलेंज में टोनी कक्कड़, श्रुति पाठक, राधिका चोपड़ा, अमिताभ वर्मा और कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय गुरु शामिल हैं।

अधिक जानकारी और इवेंट अपडेट के लिए पंजीकरण करने के लिए कृपया वेव्स की आधिकारिक वेबसाइट www.wavesindia.org पर जाएं।

भाग लेने की प्रक्रिया                 

भाग लेने के लिए, बैंड (एक गायक सहित अधिकतम 5 सदस्य) को दूरदर्शन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना खुद का संगीत प्रदर्शित करते हुए एक मौलिक ऑडियो-विज़ुअल परफॉरमेंस प्रस्तुत करनी होगी। इस परफॉरमेंस में कोई मौजूदा गीत या कंपोजिशन नहीं होनी चाहिए।

  1. वीडियो जमा करना:

बैंड को एक वीडियो (अधिकतम 2 मिनट, 300एमबी, एमपी4 फॉर्मेट) में जमा करना होगा, जिसमें आधुनिक और पारंपरिक लोक तत्वों का मिश्रण हो।

दूरदर्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर “वेव्स इंडिया” सेक्शन के अंतर्गत “बैटल ऑफ बैंड्स” का चयन करके और पंजीकरण निर्देशों का पालन करके अपलोड करें।

  1. पंजीकरण

बैंड का नाम, शहर, संपर्क से जुड़ी जानकारी, बैंड सदस्य, सोशल मीडिया लिंक और परफॉरमेंस लिंक जैसे विवरण के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें।

  1. शर्तें:

पहले जमा किए गए वीडियो को चयन के लिए माना जाएगा।

वीडियो दिशानिर्देशों के अनुरूप हो; दिशानिर्देशों के अनुरूप न होने पर वीडियो को डिस्क्वालीफाइ कर दिया जाएगा।

अपनी जानकारी साझा करने के बाद प्रमोशनल इस्तेमाल के लिए प्रतिभागियों को प्राइवेसी अधिकार छोड़ने होंगे।

वेव्स के बारे में

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का उद्घाटन संस्करण 1 मई से 4 मई, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रसारण, डिजिटल मीडिया, विज्ञापन, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स, संगीत क्षेत्रों के बीच तालमेल के लिए एक प्रमुख वैश्विक मंच के रूप में वेव्स की परिकल्पना की है। वेव्स 2025 में मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए एक अग्रणी निवेश गंतव्य के रूप में भारत की भूमिका को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं और पहल की जाएंगी।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/एसके/डीए


(Release ID: 2103041) Visitor Counter : 162