सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वेव्स एक्सआर क्रिएटर हैकाथॉन 2025


संवर्धित और आभासी वास्तविकता में अग्रणी नवाचार

Posted On: 13 FEB 2025 6:20PM by PIB Delhi

 परिचय

वेव्स एक्सआर क्रिएटर हैकाथॉन (एक्ससीएच) एक अग्रणी चुनौती है जो पूरे भारत के डेवलपर्स को संवर्धित और आभासी वास्तविकता में नए मोर्चे तलाशने के लिए आमंत्रित करती है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ साझेदारी में वेवेलैप्स, भारतएक्सआर और एक्सडीजी द्वारा आयोजित, एक्ससीएच अत्याधुनिक नवाचारों के लिए लॉन्चपैड के रूप में कार्य करता है जो प्रौद्योगिकी के साथ मानव संपर्क को फिर से परिभाषित करता है। प्रतिभागियों को वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 में अपने दूरदर्शी समाधान प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जो 1-4 मई तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन, मुंबई में होने वाला प्रमुख उद्योग सम्‍मेलन है।

    

 

वेव्स एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसे भारत के मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) उद्योग में तेजी लाने, उद्योग के लीडर्स, हितधारकों और नवप्रवर्तकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। शिखर सम्मेलन के मुख्य आकर्षण, क्रिएट इन इंडिया चैलेंजेस ने अब तक 70,000 से अधिक पंजीकरण और 31 चुनौतियों के साथ जबरदस्‍त भागीदारी हासिल की है। प्रतिभा और तकनीकी उन्नति के लिए गतिशील मंच प्रदान करके, वेव्स का लक्ष्य भारत को एम एंड ई में रचनात्मकता और नवाचार के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

भागीदारी और मूल्यांकन

हैकाथॉन तीन या चार सदस्यों वाली टीमों के लिए खुला है। डिज़ाइनरों, डेवलपर्स और विषय वस्तु विशेषज्ञों सहित विविध पृष्ठभूमि के प्रतिभागियों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। हालाँकि किसी विशिष्ट तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है, लेकिन एक्सआर प्रौद्योगिकियों और नवाचार में गहरी रुचि आवश्यक है।

परियोजनाओं का मूल्यांकन नवाचार, उपयोगकर्ता अनुभव, तकनीकी कार्यान्वयन और संभावित प्रभाव सहित प्रमुख मापदंडों के आधार पर किया जाएगा। निर्णायक  व्यवहार्यता, मापनीयता और समाधान की समग्र रचनात्मकता और मौलिकता पर भी विचार करेंगे।

विषय

स्वास्थ्य देखभाल, फिटनेस और कल्याण

यह विषय स्वास्थ्य देखभाल में एक्सआर प्रौद्योगिकियों के एकीकरण की पड़ताल करता है, जो रोगी देखभाल में सुधार, चिकित्सा प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने, फिटनेस को बढ़ावा देने और समग्र कल्याण को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करता है। प्रतिभागी ऐसे समाधान विकसित करेंगे जो चिकित्सा, पुनर्वास, मानसिक स्वास्थ्य सहायता और आभासी फिटनेस कार्यक्रमों के लिए गहन अनुभवों का लाभ उठाएंगे।

 

शैक्षिक कायाकल्‍प

सीखने की प्रक्रिया में क्रांति लाने की शक्ति के साथ, एक्सआर इंटरैक्टिव और अनुभवात्मक शिक्षा को सक्षम बनाता है। यह विषय प्रतिभागियों को व्यापक समाधान बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है जो कक्षाओं से लेकर व्यावसायिक प्रशिक्षण और कॉर्पोरेट शिक्षण तक विविध शैक्षणिक क्षेत्रों में पहुंच, जुड़ाव और कौशल विकास को बढ़ाता है।

गहन पर्यटन

एक्सआर यह फिर से परिभाषित कर सकता है कि लोग दुनिया को कैसे खोजते और अनुभव करते हैं। यह विषय प्रतिभागियों को आभासी पर्यटन, ऐतिहासिक पुनर्निर्माण, इंटरैक्टिव सांस्कृतिक कहानी कहने और भौतिक एवं डिजिटल वास्तविकताओं को जोड़ने वाले गहन यात्रा अनुभवों के माध्यम से गंतव्यों को जीवन में लाने के लिए अभिनव तरीके विकसित करने के लिए आमंत्रित करता है।

 

डिजिटल मीडिया और मनोरंजन

एक्सआर-संचालित कहानी कहने, गेमिंग और सामग्री की खपत के साथ मनोरंजन उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है। यह विषय प्रतिभागियों को दर्शकों के जुड़ाव, इंटरैक्टिव कथाओं, आभासी संगीत कार्यक्रमों और अगली पीढ़ी के मीडिया प्लेटफार्मों को बदलने वाले अनुभव विकसित करके रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाने की चुनौती देता है।

 

ई-कॉमर्स और खुदरा परिवर्तन

जैसे-जैसे खरीदारी के अनुभव तेजी से डिजिटल होते जा रहे हैं, एक्सआर ग्राहक जुड़ाव और निजीकरण को बढ़ाने के नए तरीके पेश करता है। यह विषय वर्चुअल शोरूम, इंटरैक्टिव शॉपिंग अनुभव और उन्नत ब्रांड इंटरैक्शन बनाने के लिए ईकॉमर्स, रिटेल और रियल एस्टेट में इमर्सिव तकनीकों का लाभ उठाने पर केंद्रित है।

 

प्रमुख उपलब्धियां और रूपरेखा

चरण 2 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, 40 टीमें चरण 3 में आगे बढ़ रही हैं। परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें।

अंतिम विजेताओं को वेव्‍स 2025 में अपने अभूतपूर्व एक्‍सआर समाधान प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

               

 

पुरस्कार और मान्यता

एक्सआर क्रिएटर हैकाथॉन कुल 5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार पूल प्रस्तुत करता है, जिसके साथ कई विशेष पुरस्कार भी शामिल हैं। विजेताओं को प्रीमियम मर्केंडाइज तक पहुंच, एमआईटी रियलिटी हैक और एडब्ल्यूई एशिया जैसे प्रमुख वैश्विक एक्सआर आयोजनों के लिए प्रायोजित यात्राएं और अपने विचारों को जीवन में लाने के लिए संभावित निवेश के अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा, प्रतिभागियों को एक्सआर प्रौद्योगिकी के विकास में उनके योगदान को स्वीकार करते हुए सरकारी अधिकारियों और उद्योग के लीडर्स से प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

सन्दर्भ:

पीडीफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

******

 

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2102992) Visitor Counter : 169