महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल न्यूयॉर्क, अमेरिका में सामाजिक विकास आयोग 2025 के 63वें सत्र में भाग लेगा


श्रीमती ठाकुर कल प्राथमिक थीम: "एकजुटता और सामाजिक सामंजस्य को मजबूत करना" पर मंत्रिस्तरीय मंच से भारत का वक्तव्य प्रस्तुत करेंगी

प्रविष्टि तिथि: 10 FEB 2025 2:34PM by PIB Delhi

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिमंडल 10 से 14 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने वाले सामाजिक विकास आयोग (सीएसओसीडी) के 63वें सत्र में भाग लेगा। सीएसओसीडी सत्र का उद्देश्य समावेशी सामाजिक नीतियों को आगे बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए महत्वपूर्ण सामाजिक विकास मुद्दों पर चर्चा और साझेदारी को बढ़ावा देना है।

सत्र के दौरान भारत प्रमुख विचार-विमर्श में सक्रिय रूप से भाग लेगा। राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर मंगलवार, 11 फरवरी, 2025 को प्राथमि‍क थीम: "एकजुटता और सामाजिक सामंजस्य को मजबूत करना" पर मंत्रिस्तरीय मंच से भारत का वक्तव्य प्रस्तुत करेंगी।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल "लगातार और जटिल संकटों के संदर्भ में सामाजिक लचीलापन बढ़ाने के लिए नीतियां" जैसे उभरते मुद्दों पर चर्चा में भी योगदान देगा और सार्वभौमिक अधिकार-आधारित सामाजिक सुरक्षा प्रणालियों पर चर्चा में भी भाग लेगा।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल बैठक में सामाजिक लचीलापन मजबूत करने के उद्देश्य से नीतियों और पहलों पर प्रकाश डालेगा।

सामाजिक विकास आयोग के इस सत्र के दौरान होने वाली चर्चाओं से सामाजिक कमज़ोरियों को दूर करने और संकटों का सामना करने में लचीलापन बढ़ाने में वैश्विक सहयोग को और गहरा करने की उम्मीद है। भारत मजबूत और अधिक लचीले समाजों के निर्माण के लिए अपने अनुभवों को साझा करने और वैश्विक साथियों से सीखने के लिए प्रतिबद्ध है।

****

एमजी/आरपी/केसी/केके/ओपी    


(रिलीज़ आईडी: 2101300) आगंतुक पटल : 263
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Tamil , Telugu