मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह 23 जनवरी 2025 को शिलांग में पशुधन सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
निवेश को बढ़ावा देने और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए “पूर्वोत्तर भारत में पशुधन क्षेत्र के समग्र विकास” पर दो दिवसीय सम्मेलन
Posted On:
21 JAN 2025 3:04PM by PIB Delhi
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय का पशुपालन और डेयरी विभाग 23-24 जनवरी, 2025 को मेघालय के शिलांग में "पूर्वोत्तर भारत में पशुधन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए संवाद" विषय पर एक सम्मेलन आयोजित कर रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी (एफएएचडी) और पंचायती राज मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। इस कार्यक्रम में एफएएचडी और पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और एफएएचडी और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री श्री जॉर्ज कुरियन भी शामिल होंगे। मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कॉनराड के संगमा के साथ-साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) राज्यों के पशुपालन और डेयरी विकास विभागों के मंत्री भी सम्मेलन में भाग लेंगे।
इस अवसर पर, पूर्वोत्तर के लोगों के लिए कई परियोजनाएं समर्पित की जाएंगी और पूर्वोत्तर में पशुधन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। पशुधन सम्मेलन का उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्यों में पशुधन और मुर्गीपालन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाना है। सम्मेलन का उद्देश्य वर्तमान स्थिति और चुनौतियों का आकलन करना, मूल्य श्रृंखला सुदृढ़ीकरण, तकनीकी हस्तक्षेप और नीति समर्थन के माध्यम से विकास के अवसरों का पता लगाना है। यह किसानों, उद्यमियों, नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं सहित हितधारकों के बीच ज्ञान साझा करने और क्षमता निर्माण की सुविधा प्रदान करेगा और वन हेल्थ दृष्टिकोण के अनुरूप टिकाऊ और समावेशी कृषि के तौर-तरीकों को बढ़ावा देगा।
भारत सरकार देश में उत्पादकता बढ़ाने और टिकाऊ पशुधन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (एएचआईडीएफ), राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनएलएम), राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम) और राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (एनपीडीडी) के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) जैसी विभिन्न प्रमुख योजनाओं को लागू कर रही है। इस सम्मेलन का उद्देश्य ऐसे सुझाव खोजना है जो नीति निर्माण में मदद करें, निवेश निर्णयों का मार्गदर्शन करें और क्षेत्र के पशुधन और मुर्गी पालन उद्योगों में टिकाऊ और समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त करें।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग (डीएएचडी) की सचिव सुश्री अलका उपाध्याय के साथ-साथ विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पूर्वोत्तर राज्यों के प्रमुख सचिव भी दो दिवसीय सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन में पशुधन और मुर्गीपालन उद्योग से जुड़े वैज्ञानिक, गैर सरकारी संगठन, उद्यमी और निजी खिलाड़ी सहित प्रमुख हितधारकों की भी भागीदारी होगी।
***
एमजी/आरपी/केसी/वीके/एसके
(Release ID: 2094839)
Visitor Counter : 148