प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने एग्जाम वॉरियर्स आर्ट फेस्टिवल की सराहना की

प्रविष्टि तिथि: 07 JAN 2025 7:33PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कला के माध्यम से परीक्षा के तनाव से उबरने के लिए एग्जाम वॉरियर्स आर्ट फेस्टिवल की सराहना की है।

एग्जाम वॉरियर्स आर्ट फेस्टिवल का आयोजन 4 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के शांतिपथ पर किया गया था। कुल 30 विद्यालयों के कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के लगभग 4,000 विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने हेतु इस कार्यक्रम में भाग लिया।

उपरोक्त कला महोत्सव के बारे में एग्जाम वॉरियर्स के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा;

“रचनात्मक सफलता के माध्यम से परीक्षा के तनाव से उबरना!

यह देखकर खुशी हुई कि इतने सारे युवा एक साथ आए और तनाव मुक्त परीक्षा का एक मजबूत संदेश देने हेतु कला की शक्ति का उपयोग किया।”

***

एमजी/केसी/आर


(रिलीज़ आईडी: 2091001) आगंतुक पटल : 322
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Assamese , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam