प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री 5 जनवरी को दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे


परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य: क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाना और यात्रा को सुलभ बनाना है

प्रधानमंत्री, साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे

दिल्ली को पहली बार नमो भारत संपर्क का लाभ मिलेगा

प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो चरण-IV के जनकपुरी - कृष्णा पार्क खंड का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो चरण-IV के रिठाला - कुंडली खंड की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री दिल्ली के रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के लिए अत्याधुनिक सुविधा की आधारशिला रखेंगे

Posted On: 04 JAN 2025 5:00PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 5 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी करेंगे।

यह क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सिद्ध होने जा रहा है। प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत करीब 4,600 करोड़ रुपये है। इस उद्घाटन के साथ ही दिल्ली को अपनी प्रथम नमो भारत कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा में काफी आसानी के साथ-साथ लाखों यात्रियों को तीव्र गति और आरामदायक यात्रा के साथ जबरदस्त सुरक्षा और विश्वसनीयता का लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो चरण-4 के अंतर्गत जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे। यह दिल्ली मेट्रो चरण-4 का पहला खंड होगा जिसका उद्घाटन किया जाएगा। इससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी, जनकपुरी के कुछ क्षेत्रो और इनसे जुड़े अन्य इलाकों को लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो चरण-4 के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की भी आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपये होगी। यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा। इससे लाभान्वित होने वाले प्रमुख क्षेत्रों में रोहिणी, बवाना, नरेला और कुंडली शामिल हैं, जिससे आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच में सुधार होगा। एक बार शुरू होने के बाद, इस विस्तारित रेड लाइन के माध्यम से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा को सुविधाजनक बनाया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री नई दिल्ली के रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के लिए नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसका निर्माण लगभग 185 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह परिसर अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा। नए भवन में प्रशासनिक ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक, आईपीडी ब्लॉक और एक समर्पित उपचार ब्लॉक होगा, इससे रोगियों और शोधकर्ताओं दोनों के लिए एक एकीकृत और निर्बाध स्वास्थ्य सेवा अनुभव को सुनिश्चित किया जा सकेगा।

                            

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एसएस


(Release ID: 2090287) Visitor Counter : 92