प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री 11 दिसंबर 2024 को महान तमिल कवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्य भारती की संपूर्ण रचनाओं के संग्रह का विमोचन करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 10 DEC 2024 5:12PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर को अपराह्न लगभग 1 बजे, 7 लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली में महान तमिल कवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्य भारती की संपूर्ण रचनाओं के संग्रह का विमोचन करेंगे।

सुब्रमण्य भारती के लेखन ने लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई, भारतीय संस्कृति और देश की आध्यात्मिक विरासत का सार लोगों तक ऐसी भाषा में पहुंचाया जिससे आम जन जुड़ सकें। उनके संपूर्ण कार्यों का 23 खंडों का संग्रह सीनी विश्वनाथन द्वारा संकलित और संपादित किया गया है और एलायंस पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित किया गया है। इसमें सुब्रमण्य भारती के लेखन के संस्करणों, स्पष्टीकरणों, दस्तावेजों, पृष्ठभूमि की जानकारी और दार्शनिक प्रस्तुति आदि का विवरण शामिल है।

***

एमजी/केसी/एसएस/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2082842) आगंतुक पटल : 425
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , Assamese , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam