स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा देश में टीबी मामलों और मृत्यु दर की चुनौतियों से निपटने के लिए 7 दिसंबर, 2024 को हरियाणा के पंचकूला में 100 दिवसीय गहन अभियान का शुभारंभ करेंगे


टीबी मामलों का पता लगाने, निदान में तेजी लाने और उपचार के परिणामों में सुधार लाने के लिए यह पहल 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 347 जिलों में लागू की जाएगी

Posted On: 06 DEC 2024 10:20AM by PIB Delhi

भारत में तपेदिक यानी टयूबबरकलोसिस (टीबी) उन्मूलन की दिशा में एक निर्णायक पहल के रूप में, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय प्रमुख हितधारकों के साथ मिलकर 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान शुरू करने जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और राज्‍य की स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती आरती सिंह राव की उपस्थिति में हरियाणा के पंचकूला से 7 सितंबर, 2024 को इस सघन अभियान की शुरुआत करेंगे।

यह अभियान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत भारत में तपेदिक (टीबी) अधिसूचना और मृत्यु दर की चुनौतियों का समाधान करके इस बीमारी को समाप्त करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, हरियाणा सरकार के अधिकारियों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।

देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 347 जिलों में लागू की जाने वाली इस पहल को टीबी के मामलों का पता लगाने, निदान में देरी को कम करने और विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले समूहों में उपचार के परिणामों में सुधार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में इस बीमारी से निपटने की गतिविधियों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह पहल टीबी मुक्त भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2018 दिल्ली एंड टीबी समिट में रखा था। उसी समय से, देश भर में टीबी की रोकथाम, निदान और उपचार सेवाओं को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम द्वारा महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई हैं।

इस 100 दिवसीय अभियान में टीबी मामलों की दर, निदान कवरेज और मृत्यु दर जैसे प्रमुख संकेतकों के प्रदर्शन में सुधार की परिकल्पना की गई है। यह मंत्रालय द्वारा हाल ही में किए गए नीतिगत सुधारों के अनुरूप भी है, जिसमें टीबी रोगियों के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत वित्तीय सहायता में वृद्धि और प्रधानमंत्री टीबी मुक्‍त भारत अभियान में सामाजिक पहल सहायता के तहत घरेलू संपर्कों को शामिल करना शामिल है।

अभियान में उन्नत निदान तक पहुंच बढ़ाना, कमज़ोर समूहों के बीच लक्षित जांच, उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों के लिए विशेष देखभाल और विस्तारित पोषण सहायता के प्रावधान पर विशेष ध्‍यान दिया गया है। यह पहल देश भर में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के विशाल नेटवर्क का लाभ उठाएगी, जिन्होंने टीबी सेवाओं को अंतिम छोर तक सुलभ कराया है।

****

 

एमजी/केसी/जेके/वाईबी


(Release ID: 2081404) Visitor Counter : 293