सूचना और प्रसारण मंत्रालय
iffi banner
1 0

‘कला के लिए कोई बंधन नहीं होता, उसकी कोई सीमा नहीं होती; आप बस इससे जुड़ते हैं’- फिल्मकार मधुर भंडारकर


सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार 2024 की जूरी के सदस्यों ने मीडिया के साथ बातचीत की

55वें आईएफएफआई में सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज ओटीटी पुरस्कार के लिए दस प्रविष्टियां प्रतिस्पर्धा कर रही हैं

फोटो: सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार 2024 की जूरी के सदस्य (बाएं से दाएं) श्री कृष्णा हेब्बाले, श्री मधुर भंडारकर और श्री हरीश शंकर सत्र की संचालिका श्रीमती रिनी चौधरी के साथ मीडिया से बातचीत करते हुए

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण के आखिरी संवाददाता सम्मेलन में, सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज ओटीटी पुरस्कार 2024 की जूरी के सदस्यों ने पीआईबी मीडिया सेंटर के प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में मीडिया से बातचीत की।

जूरी के अध्यक्ष श्री मधुर भंडारकर ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा, “कला के लिए कोई बंधन नहीं होता। इसकी कोई सीमा नहीं होती। और आप बस इससे जुड़ते हैं। यह किसी भी भाषा में हो सकती है। और मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी बात है जो आज दुनिया भर में हुई है। भावनाओं को समझने के लिए आपको किसी विशिष्ट भाषा के ज्ञान की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसमें भाषांतर भी होते हैं। इस प्रकार, भावनाएं बहुत अच्छी तरह से जुड़ी हुई होती हैं।

शीर्ष दस नामांकनों की सूची में से एक विजेता का चयन करने में आने वाली कठिनाइयों पर प्रकाश डालते हुए, जूरी के सदस्य कृष्णा हेब्बाले ने मजाक में कहा कि कोई घाव भले ही नहीं दिखा, लेकिन उन सभी दावेदारों ने अपने-अपने चयन के पक्ष में कड़ी लड़ाई लड़ी। जूरी के प्रत्येक सदस्य ने विचार-विमर्श के दौरान अपने मंतव्य पेश किए और पूरी ऊर्जा एवं दृढ़ विश्वास के साथ अपनी पसंद के पक्ष में तर्क दिए।

जूरी में सबसे कम उम्र के सदस्य श्री हरीश शंकर ने अनुराग के साथ कहा, “मैं उन लोगों में से एक हूं जिन्होंने कॉलेज के दिनों  में लाइन में खड़े होकर मधुर भंडारकर की फिल्म के लिए टिकट खरीदा था। मैं इस जूरी में उनके साथ बैठकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।” केवल एक विजेता को चुनने में उनके सामने आने वाली कठिन चुनौती के बारे में विस्तार से बताते हुए, उन्होंने कहा कि यह वास्तव में तर्क-वितर्क का मामला नहीं था, बल्कि विचार-विमर्श के माध्यम से आम सहमति तक पहुंचने का एक प्रयास था।

सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार 2024 की जूरी में निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं:

1. श्री मधुर भंडारकर (अध्यक्ष), फिल्म निर्देशक एवं पटकथा लेखक

2. श्री कृष्णा हेब्बाले, अभिनेता

3. श्रीमती रूपाली गांगुली, अभिनेता

4. श्री हरीश शंकर, फिल्म निर्देशक एवं पटकथा लेखक

मनोरंजन उद्योग में महत्वपूर्ण बदलावों को रेखांकित करते हुए, विशेष रूप से ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफार्मों के उदय की पृष्ठभूमि में आईएफएफआई (2023) के 54वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार पेश किया गया था। इस पुरस्कार का उद्देश्य ओटीटी प्लेटफार्मों पर समृद्ध कंटेंट और उसके रचनाकारों को मान्यता प्रदान करना, उन्हें प्रोत्साहित करना तथा सम्मान देना है। इस वर्ष दस प्रविष्टियां पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। आज शाम को आईएफएफआई के समापन समारोह में विजेता की घोषणा होने की उम्मीद है।

बातचीत यहां देखें:

आधिकारिक चयन के बारे में जानने के लिए - सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज - 2024: https://iffigoa.org/best-web-series/2024/best-web-series

जूरी के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए:https://iffigoa.org/web-series-jury

वेब सीरीज के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए https://iffigoa.org/web-series/about-web-series

सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज पूर्वावलोकन समिति 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए:https://iffigoa.org/Best-web-series-previw-commitee-2024

* * *

एमजी/केसी/आर

iffi reel

(Release ID: 2078764) Visitor Counter : 30


Read this release in: English , Konkani , Urdu , Marathi