प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात की
Posted On:
20 NOV 2024 8:09PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 19 नवम्बर को ब्राजील की राजधानी रियो द जेनेरो में अर्जेंटीना गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम जेवियर माइली से मुलाकात की।
दोनों नेताओं के बीच यह पहली द्विपक्षीय बैठक थी। राष्ट्रपति माइली ने प्रधानमंत्री को उनके ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने भी राष्ट्रपति माइली को पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
दोनों नेताओं ने शासन के विषय पर दिलचस्प चर्चा की और इस क्षेत्र में अपने-अपने अनुभवों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में दोनों जीवंत लोकतंत्रों के बीच रणनीतिक साझेदारी के विस्तार पर भी संतोष व्यक्त किया। व्यापार और आर्थिक संबंधों में असाधारण वृद्धि हुई है, जिसमें भारत अर्जेंटीना के शीर्ष पांच व्यापारिक भागीदारों में से एक बन गया है।
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग में भी विविधता आई है और इसमें फार्मास्यूटिकल्स, रक्षा, लिथियम सहित महत्वपूर्ण खनिज, तेल और गैस, असैन्य परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्र शामिल हैं। नेताओं ने अर्जेंटीना द्वारा किए जा रहे मौजूदा आर्थिक सुधारों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
दोनों नेताओं ने कई मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की तथा दोनों देशों के लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए रणनीतिक साझेदारी को और विकसित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।
***
एमजी/केसी/केपी
(Release ID: 2076232)
Visitor Counter : 6
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam