सूचना और प्रसारण मंत्रालय
प्रसार भारती ने अपने ओटीटी प्लेटफार्म का किया अनावरण
प्रसार भारती के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स का आईएफएफआई के दौरान शुभारंभ
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने आज गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म 'वेव्स' का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
भारत के प्रतिष्ठित सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन ने डिजिटल स्ट्रीमिंग सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफ़ॉर्म में कदम रखा है। इस प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य उत्कृष्ट कंटेंट और समकालीन प्रोग्रामिंग का एक समृद्ध मेल पेश करके आधुनिक डिजिटल रुझानों को अपनाते हुए पुरानी यादों को ताज़ा करना है। रामायण, महाभारत, शक्तिमान और हम लोग जैसे कालातीत शो की लाइब्रेरी के साथ, यह प्लेटफ़ॉर्म भारत के अतीत के साथ सांस्कृतिक और भावनात्मक जुड़ाव की तलाश करने वाले दर्शकों को अपनी ओर खींचता है। इसके अतिरिक्त, यह समाचार, वृत्तचित्र और क्षेत्रीय सामग्री प्रस्तुत करता है, जो समावेशिता और विविधता के प्रति प्रसार भारती की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। अपनी दशकों पुरानी विरासत और राष्ट्रीय दायित्व का लाभ उठाकर, दूरदर्शन का ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पारंपरिक टेलीविज़न और आधुनिक स्ट्रीमिंग के बीच की कमी को दूर करता है, और तकनीक-प्रेमी युवाओं और पुरानी पीढ़ियों तक बराबर रूप से पहुँचता है।
'वेव्स' एक बड़े एग्रीगेटर ओटीटी के रूप में प्रवेश कर रहा है, जिसमें समावेशी भारत की कहानियां हैं, जो भारतीय संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ जोड़ती हैं। यह 12 से अधिक भाषाओं जैसे हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल, गुजराती, पंजाबी, असमिया में उपलब्ध होगा। यह इन्फोटेनमेंट की 10 से शैलियों में विस्तृत होगा। यह वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, रेडियो स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, 65 लाइव चैनल, वीडियो और गेमिंग सामग्री के लिए कई ऐप इन ऐप इंटीग्रेशन और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओनडीसी) समर्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा प्रदान करेगा।
रचनात्मक अर्थव्यवस्था में युवा रचनाकारों की क्षमता को उजागर करने के लिए एक सचेत कदम के रूप में, वेव्स राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार विजेताओं जैसे कामिया जानी, आरजे रौनक, श्रद्धा शर्मा और अन्य सहित सामग्री रचनाकारों को मंच प्रदान करता है। वेव्स ने एफटीटीआई, अन्नपूर्णा और एएएफटी जैसे फिल्म और मीडिया कॉलेजों के छात्रो के लिए अपना पोर्टल खोला है।
आईएफएफआई में वेव्स पर नई फिल्में और शो का प्रदर्शन होगा
55 वें आईएफएफआई में युवा फिल्म निर्माताओं पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही, वेव्स में नागार्जुन और अमला अक्किनेनी द्वारा अन्नपूर्णा फिल्म और मीडिया स्टूडियो के छात्रों की फिल्म 'रोल नंबर 52' का प्रदर्शन किया जाएगा।
1980 के दशक के शाहरुख खान के लोकप्रिय शो फौजी का आधुनिक रूपांतरण 'फौजी 2.0', ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा कपूर की 'किकिंग बॉल्स', एक क्राइम थ्रिलर 'जैक्सन हॉल्ट' और मोबाइल टॉयलेट पर आधारित 'जाइए आप कहां जाएंगे' वेव्स में प्रदर्शित होंगी।
वेव्स में अयोध्या से प्रभु श्रीराम लला की आरती की और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मासिक मन की बात जैसे कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण सम्मिलित हैं। 22 नवंबर , 2024 से वेव्स पर आगामी यूएस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण होगा। वेव्स, इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत सी-डैक के साथ साझेदारी में दैनिक वीडियो संदेशों के साथ साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान भी शुरू करेगा। इस अभियान को साइबर क्राइम की दुनिया (एक काल्पनिक श्रृंखला) और साइबर अलर्ट (डीडी न्यूज फीचर द्वारा) जैसे कार्यक्रमों का सहयोग मिलेगा।
वेव्स पर अन्य फिल्मों और शो में फंतासी एक्शन सुपर हीरो 'मंकी किंग: द हीरो इज बैक ', राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फौजा, अरमान, विपुल शाह का थ्रिलर शो भेद भरम , पंकज कपूर अभिनीत पारिवारिक ड्रामा थोड़े दूर थोड़े पास , कैलाश खेर का संगीत रियलिटी शो भारत का अमृत कलश , सरपंच , हॉटमेल के संस्थापक सबीर भाटिया द्वारा बीक्यूब्ड , महिला केंद्रित शो और फिल्में जैसे कॉरपोरेट सरपंच, दशमी , और करियाथी, जानकी शामिल हैं। वेव्स में चुने हुए लोकप्रिय एनीमेशन कार्यक्रम डॉगी एडवेंचर, छोटा भीम , तेनालीराम , अकबर बीरबल और कृष्णा जंप , फ्रूट शेफ, राम द योद्धा , क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट जैसे गेम भी हैं।
वेव्स पर विषय-वस्तु के प्रारूप, भाषा, शैली और पहुंच के भंडार का विस्तार करते हुए दूरदर्शन, आकाशवाणी सहित लाइव चैनल और समाचार, सामान्य मनोरंजन, संगीत, भक्ति, खेल जैसे कई श्रेणियों में निजी चैनल शामिल हैं।
केंद्र सरकार के मंत्रालय और राज्य प्रसार भारती के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार की सामग्री जैसे कि डॉक्यूड्रामा, नाटकीय या काल्पनिक शो, मनोरंजन मूल्य वाले रियलिटी शो, सार्थक संदेशों के प्रभावी माध्यम के रूप में विकसित करने और योगदान देने के लिए हाथ मिला रहे हैं। इसमें सर्वोच्च न्यायालय की 75 वीं वर्षगांठ पर एक वृत्तचित्र, एनएफडीसी अभिलेखागार से सिनेमाज ऑफ इंडिया, ऐतिहासिक चित्र, पत्रिकाएँ और प्रकाशन जैसे सूचना और प्रसारण मंत्रालय की दुर्लभ अभिलेखीय सामग्री सम्मिलित हैं। विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, आईजीएनसीए, संस्कृति मंत्रालय और भारतीय डाक ने भी वेव्स में जानकारीपूर्ण और मनोरंजक कार्यक्रमों का योगदान दिया है।
वेव्स का डिजिटल अनुभव आधुनिक लुक और अनुभव, अनुकूल यूजर इंटरफेस, क्रॉस-प्लेटफॉर्म अनुकूलता, व्यक्तिगत प्रोफाइल और क्यूरेटेड प्लेलिस्ट के साथ भारतीय लोकाचार को जोड़ता है, जो स्ट्रीमिंग अनुभव को अनूठा बनाता है।
यह शुभारंभ न केवल प्रसार भारती के लिए बल्कि डिजिटल मीडिया और ओटीटी दर्शकों के लिए एक बड़ी शुरुआत का प्रतीक है, क्योंकि यह एक संपूर्ण इन्फोटेनमेंट इकोसिस्टम प्रदान करता है।
* * *
एमजी/केसी/एजे/एनजे
(Release ID: 2075416)
Visitor Counter : 214