प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

Posted On: 19 NOV 2024 6:06AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज रियो डी जेनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान नॉर्वे के प्रधानमंत्री महामहिम श्री जोनास गहर स्टोर से मुलाकात की।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का जायजा लिया और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। इस बात को रेखांकित करते हुए कि भारत-यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ-व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (भारत-ईएफटीए-टीईपीए) पर हस्ताक्षर द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी, दोनों राजनेताओं ने नॉर्वे सहित ईएफटीए देशों से भारत में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए इसके महत्व की पुष्टि की।

द्विपक्षीय चर्चाओं में नीली अर्थव्यवस्था, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, सौर और पवन परियोजनाओं, भू-तापीय ऊर्जा, हरित पोत परिवहन, कार्बन उत्सर्जन में कमी से जुड़े उपयोग और भंडारण (सीसीयूएस), मत्स्य पालन, अंतरिक्ष और आर्कटिक जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।

राजनेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

***

एमजी/केसी/जेके


(Release ID: 2074478) Visitor Counter : 27