प्रधानमंत्री कार्यालय
फैक्ट शीट : क्वाड नेताओं का शिखर सम्मेैलन, 2024
Posted On:
22 SEP 2024 8:58AM by PIB Delhi
21 सितंबर, 2024 को, राष्ट्रपति जोसेफ आर.बाइडेन, जूनियर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री श्री एंथनी अल्बानीज़, जापान के प्रधानमंत्री श्री फुमियो किशिदा और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विलमिंगटन, डेलावेयर में चौथे क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए मेज़बानी की।
क्वाड की स्थापना कल्याण हेतु वैश्विक शक्ति बनने के लिए की गई थी। इस वर्ष क्वाड गर्व के साथ प्रशांत, दक्षिण पूर्व एशिया और हिंद महासागर क्षेत्र सहित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के भागीदार देशों को लाभान्वित करने वाली ठोस परियोजनाओं को कार्यान्वित कर रहा है। क्वाड हिंद-प्रशांत साझेदारों की प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए अभूतपूर्व दायरे और पैमाने पर एकजुट होकर काम कर रहा है। क्वाड साथ मिलकर अपने साझेदारों को महामारी और बीमारी से निपटने में मदद करने; प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने; समुद्री क्षेत्र में जागरूकता और समुद्री सुरक्षा को मजबूत बनाने; उच्च मानकों वाला भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढांचा जुटाने और निर्माण करने; महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में निवेश करने और उनसे लाभ उठाने; जलवायु परिवर्तन के खतरे का सामना करने; साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी लोगों की अगली पीढ़ी तैयार करने से जुड़ी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का नेतृत्व कर रहा है।
हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए स्थायी साझेदार
क्वाड नेताओं ने बीते चार वर्षों में दो बार वर्चुअली मुलाकात करने सहित कुल छह बार मुलाकात की है। क्वाड विदेश मंत्रियों ने आठ बार मुलाकात की है, जिनमें उनकी सबसे हाल की मुलाकात जुलाई में टोक्यो में हुई थी। क्वाड देश के प्रतिनिधि एक-दूसरे से परामर्श करने, साझा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के बारे में विचार विमर्श करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साझेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए सभी स्तरों पर नियमित रूप से मुलाकात करते हैं। सभी क्वाड सरकारों ने सभी स्तरों पर और विभिन्न विभागों और एजेंसियों में क्वाड को संस्थागत रूप दिया है। आज, क्वाड नेताओं ने सहयोग के इन अभ्यासों को मजबूत बनाने और क्वाड को दीर्घकालिक रूप से टिकाऊ बनाने के लिए नई पहल की घोषणा की गई।
प्रत्येक क्वाड सरकार ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में क्वाड प्राथमिकताओं के लिए मजबूत वित्त पोषण सुरक्षित करने के लिए अपनी संबंधित बजटीय प्रक्रियाओं के माध्यम से काम करने की दिशा में प्रतिबद्धता जताई है ताकि स्थायी प्रभाव सुनिश्चित किया जा सके।
क्वाड सरकारें अंतर-संसदीय आदान-प्रदान को और व्यापक बनाने तथा अन्य हितधारकों को क्वाड समकक्षों के साथ सहभागिता को गहन बनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अपनी-अपनी व्यवस्थापिकाओं के साथ मिलकर काम करने का भी इच्छुक हैं। कल, अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने कांग्रेस में द्विदलीय, द्विसदनीय क्वाड कॉकस के गठन की घोषणा की।
आने वाले महीनों में, क्वाड वाणिज्य और उद्योग मंत्रियों की पहली बार मुलाकात होगी।
क्वाड नेताओं ने हिंद-प्रशांत में चार देशों द्वारा भविष्य में स्वास्थ्य सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे सहित क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं का पता लगाने के लिए बैठक करने का फैसला लेने वाली क्वाड विकास वित्त संस्थाओं (क्वाड डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस) और एजेंसियों के नेताओं का भी स्वागत किया। यह 2022 में एक्सपोर्ट फाइनेंस ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलियन इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग फैसिलिटी फॉर द पैसिफिक, इंडिया एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक, जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन और यू.एस. इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएफसी) के प्रमुखों के बीच हुई पिछली बैठक पर आधारित है।
अमेरिका 2025 में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा, और भारत 2025 में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
वैश्विक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सुरक्षा
2023 में, क्वाड ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा के समर्थन में समन्वय और सहयोग को मजबूत बनाने के लिए क्वाड स्वास्थ्य सुरक्षा साझेदारी की घोषणा की थी। क्वाड स्वास्थ्य सुरक्षा साझेदारी आज घोषित नई पहलों के माध्यम से महामारी या महामारी की क्षमता वाले रोगों के प्रकोप का पता लगाने और उनसे निपटने की हिंद-प्रशांत क्षेत्र की क्षमता को मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रही है।
क्वाड कैंसर मूनशॉट
क्वाड, ऐतिहासिक क्वाड कैंसर मूनशॉट शुरू कर रहा है, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कैंसर से होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाने के लिए सार्वजनिक और निजी संसाधनों का लाभ उठाने का एक सामूहिक प्रयास है, जिसके अंतर्गत शुरुआती ध्यान गर्भाश्य ग्रीवा कैंसर पर दिया जाएगा। कुल मिलाकर, आज घोषित क्वाड कैंसर मूनशॉट से आने वाले दशकों में लाखों लोगों की जान बचने का अनुमान है। अधिक जानकारी यहां प्राप्त की जा सकती है।
महामारी से निपटने की तैयारी
क्वाड देश पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा और प्रतिरोध क्षमता के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसमें महामारी कोष के लिए निरंतर समर्थन शामिल है।
क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। वर्ष 2024 में, क्वाड स्वास्थ्य सुरक्षा साझेदारी ने रोगों के संभावित प्रकोपों की रोकथाम, शीघ्र निदान और रोकथाम बढ़ाने के लिए क्वाड वैक्सीन भागीदारी की सफलता के आधार पर महामारी से निपटने की तैयारी से संबंधित दूसरी टेबल टॉप एक्सरसाइज के माध्यम से क्षेत्रीय अनुकूलन क्षमता को बढ़ाया है और महामारी से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं को विकसित करने की संभावनाएं तलाश रही है। क्वाड के सहयोगपूर्ण प्रयासों में स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों के लिए क्षेत्रीय क्षमताओं को मजबूत बनाने हेतु हिंद-प्रशांत क्षेत्र के स्वास्थ्य विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करना शामिल है।
भारत महामारी से निपटने की तैयारी पर एक कार्यशाला का आयोजन करेगा और आपातकालीन सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए एक श्वेत पत्र जारी करेगा।
ऑस्ट्रेलिया सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की संख्या बढ़ा रहा है, जो बीमारी के प्रकोप से निपटने के लिए देश में या क्षेत्र में तैनाती के लिए तैयार हैं। इसके लिए पहला प्रशिक्षण सत्र आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में शुरू होगा।
क्वाड साझेदारों के साथ तालमेल कायम करते हुए अमेरिका संक्रामक रोग के खतरों की रोकथाम, उनका पता लगाने और उसने निपटने की क्षमता को मजबूत बनाने के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चौदह देशों के साथ साझेदारी करने के लिए 84.5 मिलियन डॉलर से अधिक का वचन दे रहा है।
एमपॉक्स
वर्तमान क्लेड I एमपॉक्स प्रकोप के साथ-साथ चल रहे क्लेड II एमपॉक्स प्रकोप से निपटने के लिए क्वाड निम्न और मध्यम आय वाले देशों में वैक्सीन निर्माण का विस्तार करने सहित सुरक्षित, प्रभावी, गुणवत्ता के आश्वासन वाले एमपॉक्स टीकों तक समान पहुंच को बढ़ावा देने के प्रयासों का समन्वय करने की योजना बना रहा है।
मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर)
बीस साल पहले, 2004 में हिंद महासागर में आए विनाशकारी भूकंप और सुनामी से निपटने के लिए क्वाड पहली बार एक साथ आया था, जिससे प्रभावित देशों के लिए मानवीय सहायता में वृद्धि हुई थी। वर्ष 2022 में, क्वाड विदेश मंत्रियों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एचएडीआर के संबंध में क्वाड साझेदारी के लिए दिशानिर्देशों पर हस्ताक्षर किए। मई 2024 में, पापुआ न्यू गिनी में भीषण भूस्खलन के बाद, क्वाड देशों ने इन दिशानिर्देशों के अनुसार स्थिति से निपटने संबंधी कार्रवाइयों का समन्वय किया। क्वाड ने सामूहिक रूप से 5 मिलियन डॉलर से अधिक की मानवीय सहायता प्रदान की। क्वाड साझेदारों द्वारा पापुआ न्यू गिनी को उसके दीर्घकालिक अनुकूलन प्रयासों में सहायता देना जारी रखे हुए हैं। क्वाड एचएडीआर समन्वय को व्यापक बनाने और क्षेत्र में साझेदारों को उनके दीर्घकालिक अनुकूलन प्रयासों में लगातार सहायता दे रहा है।
क्वाड सरकारें प्राकृतिक आपदा की स्थिति में आवश्यक राहत सामग्री की त्वरित आपूर्ति सहित, स्थिति से तेजी से निपटने की तत्परता सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही हैं; इन प्रयासों का विस्तार हिंद महासागर क्षेत्र से लेकर दक्षिण-पूर्व एशिया और प्रशांत क्षेत्र तक है।
आने वाले महीनों में, क्वाड एचएडीआर विशेषज्ञ क्षेत्र में भविष्य की संभावित आपदाओं से निपटने की तैयारी करने के लिए टेबलटॉप एक्सरसाइज करेंगे।
क्वाड साझेदार टाइफून यागी के विनाशकारी परिणामों के मद्देनजर वियतनाम के लोगों की सहायता के लिए 4 मिलियन डॉलर से अधिक की मानवीय सहायता प्रदान करने की दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं।
समुद्री सुरक्षा
क्वाड साझेदार समुद्री सुरक्षा मजबूत करने, समुद्री क्षेत्र के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने के लिए पूरे क्षेत्र के साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
समुद्री क्षेत्र जागरूकता के लिए हिंद-प्रशांत साझेदारी तथा समुद्री प्रशिक्षण
क्वाड नेताओं ने टोक्यो में आयोजित 2022 क्वाड शिखर सम्मेलन में समुद्री क्षेत्र जागरूकता के लिए हिंद-प्रशांत साझेदारी (आईपीएमडीए) की शुरुआत की। यह पहल साझेदारों को लगभग वास्तविक समय, किफायती, अत्याधुनिक रेडियो फ्रीक्वेंसी डेटा प्रदान करती है, जिससे वे अपने जल क्षेत्र की बेहतर निगरानी करने ; अवैध, अप्रतिबंधित और अनियमित मछली पकड़ने से निपटने; जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने; और अपने जल क्षेत्र के भीतर अपने कानूनों को लागू करने समर्थ होते हैं।
घोषणा के बाद से, साझेदारों के परामर्श से, क्वाड ने - दक्षिण-पूर्व एशिया में साझेदारों के साथ पेसिफिक आइलैंड्स फोरम फिशरी एजेंसी से लेकर इंफॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर, हिंद महासागर क्षेत्र, गुरुग्राम तक के माध्यम से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है। ऐसा करते हुए, क्वाड ने दो दर्जन से अधिक देशों को डार्क वेसल मैरीटाइम डोमेन जागरूकता डेटा तक पहुंच कायम करने में मदद की है, ताकि वे अपने विशेष आर्थिक क्षेत्रों में गैरकानूनी गतिविधियों सहित सभी तरह की गतिविधियों की बेहतर निगरानी कर सकें।
इसके कार्यान्वयन के अगले चरण में, जिसकी घोषणा आज की गई है, क्वाड आने वाले वर्ष में आईपीएमडीए में नई तकनीक और डेटा को शामिल करने का इच्छुक है, ताकि क्षेत्र को अत्याधुनिक क्षमता और जानकारी प्रदान करने का सिलसिला जारी रखा जा सके। क्वाड साझेदारों के लिए समुद्री क्षेत्र संबंधी जागरूकता तस्वीर को स्पष्ट बनाने के लिए इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल डेटा और उन्नत विश्लेषणात्मक सॉफ़्टवेयर का लाभ उठाने का इच्छुक है।
क्वाड ने आज एक नई क्षेत्रीय पहल- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए समुद्री पहल (मैत्री) की घोषणा की, ताकि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे साझेदारों को आईपीएमडीए और अन्य क्वाड साझेदार पहलों के माध्यम से प्रदान किए गए उपकरणों का अधिकतम उपयोग करने, अपने जल क्षेत्र की निगरानी और सुरक्षा करने, अपने कानूनों को लागू करने और गैरकानूनी व्यवहार को रोकने में सक्षम बनाया जा सके। क्वाड देश 2025 में भारत द्वारा प्रारंभिक मैत्री कार्यशाला के आयोजन को लेकर उत्सुक हैं।
क्वाड देश कानूनी, परिचालन संबंधी और तकनीकी समुद्री सुरक्षा तथा कानून प्रवर्तन की जानकारी से जुड़े क्षेत्रों के बारे में व्यापक और पूरक प्रशिक्षण का समन्वय कर रहे हैं। क्वाड साझेदारों ने क्षेत्रीय समुद्री कानून प्रवर्तन मंचों के साथ सहभागिता का विस्तार करने, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और नागरिक समुद्री सहयोग में सुधार करने का संकल्प लिया है।
हिंद-प्रशांत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क
क्वाड ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के नागरिक प्रयासों में त्वरित रूप से और कुशलतापूर्वक सहायता प्रदान करने के लिए चारों देशों के बीच साझा एयरलिफ्ट क्षमता को बढ़ाने और सामूहिक लॉजिस्टिक्स ताकत का लाभ उठाने के उद्देश्य से आज क्वाड हिंद-प्रशांत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क पायलट परियोजना का शुभारंभ किया। यह प्रयास हिंद-प्रशांत साझेदारों के साथ मौजूदा प्रयासों को संवर्धित करेगा।
तटरक्षक सहयोग
अमेरिकी तटरक्षक, जापान तटरक्षक, ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल और भारतीय तटरक्षक ने अंतर-परिचालन क्षमता में सुधार लाने के लिए वर्ष 2025 में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पहली बार क्वाड-एट-सी शिप ऑब्जर्वर मिशन शुरू करने की योजना बनाई है। इस प्रयास के माध्यम से, जापान तटरक्षक, ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल और भारतीय तटरक्षक के सदस्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में परिचालित होने वाले अमेरिकी तटरक्षक पोत पर समय बिताएंगे। क्वाड का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मिशनों को जारी रखना है।
गुणवत्तापूर्ण अवसंरचना
क्वाड कनेक्टिविटी बढ़ाने, क्षेत्रीय क्षमता का निर्माण करने और महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण, सुदृढ़ अवसंरचना प्रदान कर रहा है।
इस वर्ष, क्वाड देशों की निर्यात ऋण एजेंसियों (ईसीए) ने एक सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और उसे लागू कर रही हैं, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला के लचीलापन, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों, नवीकरणीय ऊर्जा और अन्य उच्च गुणवत्ता वाली परियोजनाओं की सहायता करता है। क्वाड की ईसीए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में परियोजनाओं के लिए पाइपलाइन सूचना और उपयुक्त वित्तपोषण के प्रावधान के संबंध में संचार को मजबूती प्रदान कर रही हैं, तथा उद्योग विशेषज्ञों, परियोजना डेवलपर्स और बाजार के अन्य प्रमुख प्रतिभागियों को शामिल करते हुए संयुक्त व्यापार संवर्धन के प्रयासों का अनुसरण करेंगी।
क्वाड ने साझा समृद्धि और सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए समावेशी, मुक्त, टिकाऊ, निष्पक्ष, सुरक्षित, विश्वसनीय और सुरक्षित डिजिटल भविष्य के लिए क्वाड की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना के विकास और परिनियोजन के लिए संयुक्त सिद्धांत जारी किए हैं।
विद्युत क्षेत्र के अनुकूलन को मजबूती प्रदान करने के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझेदारों को सशक्त बनाने हेतु आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन ने भारत में एक कार्यशाला का आयोजन किया।
‘क्वाड पोर्ट्स ऑफ द फ्यूचर पार्टनरशिप’
क्वाड पोर्ट्स ऑफ द फ्यूचर पार्टनरशि’ क्षेत्रीय साझेदारों के सहयोग से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थायी और लचीले बंदरगाह बुनियादी ढांचे के विकास में सहायता करने के लिए क्वाड की विशेषज्ञता का उपयोग करेगी।
क्वाड साझेदारों की 2025 में मुंबई में भारत की मेजबानी में प्रारंभिक क्षेत्रीय बंदरगाह और परिवहन सम्मेलन आयोजित करने की इच्छा है।
इस नई साझेदारी के माध्यम से क्वाड साझेदार समन्वय करना, सूचनाओं का आदान-प्रदान करना, क्षेत्र के साझेदारों के साथ सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बंदरगाह अवसंरचना में सरकारी और निजी क्षेत्र के निवेश को जुटाने के लिए संसाधनों का लाभ उठाने के इच्छुक हैं।
क्वाड इंफ्रास्ट्रक्चर फेलो
वर्ष 2023 के क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में क्वाड इंफ्रास्ट्रक्चर फेलोशिप की घोषणा की गई थी, जिसका उद्देश्य इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में निवेश की रूपरेखा बनाने, प्रबंधित करने और उसे आकर्षित करने के लिए पूरे क्षेत्र में क्षमता में सुधार लाना और पेशेवर नेटवर्क को व्यापक बनाना है। पिछले एक साल में, इसका विस्तार 2,200 से अधिक विशेषज्ञों तक हो चुका है और क्वाड साझेदार पहले ही 1,300 से अधिक फेलोशिप प्रदान कर चुके हैं।
अंडरसी केबल और डिजिटल कनेक्टिविटी
क्वाड साझेदार केबल कनेक्टिविटी और लचीलेपन के लिए क्वाड साझेदारी के माध्यम से, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में गुणवत्ता वाले अंडरसी केबल नेटवर्क का समर्थन और सुदृढ़ीकरण करना जारी रखते हैं, जिनकी क्षमता, टिकाऊपन और विश्वसनीयता क्षेत्र और दुनिया की सुरक्षा और समृद्धि से अविच्छिन्न रूप से जुड़ी हुई है।
इन प्रयासों के समर्थन में ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई में केबल कनेक्टिविटी एंड रेजिलिएंस सेंटर शुरू किया, जो पूरे क्षेत्र से अनुरोधों के जवाब में कार्यशालाएं आयोजित कर रहा है तथा नीति और विनियामक सहायता प्रदान कर रहा है।
जापान ने विशिष्ट एजेंसियों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग के माध्यम से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कनेक्टिविटी और लचीलापन बढ़ाने के लिए क्षमता निर्माण संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किए हैं। जापान नाउरू और किरिबाती में एक अंडरसी केबल के लिए सार्वजनिक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी अवसंरचना प्रबंधन क्षमता में सुधार के लिए तकनीकी सहयोग को बढ़ाना चाहता है।
अमेरिका ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में 25 देशों के दूरसंचार अधिकारियों और प्रबंधकों के लिए 1,300 से अधिक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण आयोजित किए हैं; अमेरिका ने आज इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को बढ़ाने और विस्तार देने के लिए अतिरिक्त 3.4 मिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर कार्य करने की मंशा की घोषणा की है।
क्वाड साझेदारों द्वारा केबल परियोजनाओं में निवेश से वर्ष 2025 के अंत तक सभी प्रशांत द्वीपीय देशों को मूलभूत दूरसंचार केबल कनेक्टिविटी प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। क्वाड नेताओं के पिछले शिखर सम्मेलन के बाद से, क्वाड साझेदारों ने अन्य समान विचारधारा वाले साझेदारों के योगदान से प्रशांत क्षेत्र में अंडरसी केबल निर्माण के लिए 140 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।
नए समुद्री केबलों में इन निवेशों को पूर्णता प्रदान करते हुए भारत ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री केबल रखरखाव और मरम्मत क्षमताओं के विस्तार की जांच के लिए एक व्यवहार्यता अध्ययन शुरू किया है।
महत्वपूर्ण और उभरती हुई प्रौद्योगिकी
क्वाड प्रौद्योगिकी नवाचार में सबसे आगे रहने के लिए मिलकर काम कर रहा है और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लोगों के लाभ के लिए उभरती हुई प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने और आर्थिक समृद्धि, खुलेपन और कनेक्टिविटी को सुविधाजनक बनाने के लिए इन प्रौद्योगिकियों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क (आरएएन) और 5जी
क्वाड साझेदारों ने वर्ष 2023 में सुरक्षित, लचीले और परस्पर सम्बद्ध दूरसंचार इकोसस्टिम का समर्थन करने के लिए प्रशांत में, पलाऊ में पहली बार ओपन आरएएन लगाने की घोषणा की। तब से, क्वाड ने इस प्रयास के लिए लगभग 20 मिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। इस पहल के आधार पर, क्वाड ने विश्वसनीय प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने के लिए ओपन आरएएन सहयोग के विस्तार की घोषणा की है।
क्वाड ने फिलीपींस में जारी ओपन आरएएन फील्ड ट्रायल और एशिया ओपन आरएएन अकादमी (एओआरए) के लिए इस साल की शुरुआत में अमेरिका और जापान द्वारा की गई 8 मिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता के आधार पर इस सहायता को बढ़ाने की योजना बनाई है।
इसके अलावा, अमेरिका की एओआरए के वैश्विक विस्तार में सहायता करने के लिए 7 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश करने की योजना है, जिसमें भारतीय संस्थानों के साथ साझेदारी में दक्षिण एशिया में बड़े पैमाने पर अपनी तरह की पहली ओपन आरएएन कार्यबल प्रशिक्षण पहल की स्थापना करना भी शामिल है।
क्वाड साझेदार दक्षिण-पूर्व एशिया में अतिरिक्त ओपन आरएएन परियोजनाओं का पता लगाने के अवसर का भी स्वागत करते हैं।
क्वाड साझेदार देश भर में 5जी तैनाती के लिए देश की तत्परता सुनिश्चित करने के लिए तुवालु टेलीकम्युनिकेशंस कॉर्पोरेशन के साथ सहयोग करने पर भी विचार करेंगे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)
वर्ष 2023 के क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में घोषित एडवांसिंग इनोवेशंस फॉर एम्पॉवरिंग नेक्स्टजेन एग्रीकल्चर (एआई-एंगेज) पहल के माध्यम से क्वाड सरकारें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और सेंसिंग का उपयोग कर कृषि संबंधी दृष्टिकोणों में बदलाव लाने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में किसानों को सशक्त बनाने के लिए अग्रणी सहयोगपूर्ण अनुसंधान को गहन बना रही हैं। क्वाड ने संयुक्त अनुसंधान के लिए 7.5+ मिलियन के शुरुआती वित्तपोषण अवसरों की घोषणा की और अनुसंधान समुदायों को जोड़ने और साझा अनुसंधान सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए चार देशों की विज्ञान एजेंसियों के बीच हाल ही में सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को रेखांकित किया।
क्वाड सुरक्षित, संरक्षित और भरोसेमंद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम हासिल करने के लिए हिरोशिमा एआई प्रक्रिया, जीपीएआई नई दिल्ली मंत्रिस्तरीय घोषणा 2023 और "सतत विकास के लिए सुरक्षित, संरक्षित और भरोसेमंद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के अवसरों का लाभ उठाना" के संबंध में संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव 78/625 के परिणामों सहित अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को आगे बढ़ाने के महत्व को स्वीकार करता है। क्वाड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गवर्नेंस फ्रेमवर्क के बीच अंतर-संचालन के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को और गहन बनाने का इच्छुक है।
मानक उप-समूह के माध्यम से क्वाड देशों ने एआई अनुरूपता मूल्यांकन के लिए रूपरेखा सहित अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एआई और उन्नत संचार प्रौद्योगिकियों के संबंध में टू ट्रैक 1.5 डायलॉग शुरू किए।
जैव प्रौद्योगिकी
क्वाड साझेदार चारों देशों के जैविक इकोसिस्टम के अध्ययन और विश्लेषण हेतु एआई तकनीक का उपयोग करने के लिए प्रारंभिक 2 मिलियन डॉलर के वित्तपोषण द्वारा समर्थित संयुक्त प्रयास- बायोएक्सप्लोर पहल शुरू करने के लिए उत्सुक हैं। यह पहल लिविंग आर्गनिजम में पाई जाने वाली विविध क्षमताओं की खोज और उपयोग करने की हमारी क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगी ताकि रोगों का निदान और उपचार करने, अनुकूलित फसलें विकसित करने, स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करने आदि की क्षमता वाले नए उत्पाद और नवाचार प्राप्त किए जा सकें। इस पहल का उद्देश्य क्वाड राष्ट्रों में तकनीकी क्षमता का निर्माण करना भी होगा।
यह परियोजना महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान और विकास सहयोग के लिए आगामी क्वाड सिद्धांतों द्वारा भी समर्थित होगी, जो क्वाड और पूरे क्षेत्र में जैव प्रौद्योगिकी और अन्य महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में टिकाऊ, जिम्मेदार, सुरक्षित और सुरक्षित सहयोग को आगे बढ़ाती है।
सेमीकंडक्टर
क्वाड नेता सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला आकस्मिकता नेटवर्क के लिए सहयोग ज्ञापन को अंतिम रूप दिए जाने का स्वागत करते हैं, ताकि सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला जोखिमों को दूर करने में सहयोग सुगम बनाया जा सके।
क्वाड इन्वेस्टर्स नेटवर्क
क्वाड इन्वेस्टर्स नेटवर्क (क्यूयूआईएन ) वर्ष 2023 के क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में शुरू की गई एक गैर-लाभकारी पहल है। क्यूयूआईएन का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में निवेश को गति देना, क्वाड देशों के निवेशकों, उद्यमियों, प्रौद्योगिकीविदों और सार्वजनिक संस्थानों को एक साथ लाना है ताकि ऐसे नवाचार का समर्थन किया जा सके जो क्वाड के साझा मूल्यों के अनुरूप हो और आर्थिक विकास, लचीलापन और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा दे सके। इस वर्ष, क्यूयूआईएन ने क्वाड में महत्वपूर्ण खनिजों, नवीकरणीय ऊर्जा, साइबर सुरक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों में क्वाड में दस प्रमुख रणनीतिक निवेशों और साझेदारियों का समर्थन किया।
क्यूयूआईएन ने नई प्रौद्योगिकियों के विकास को बढ़ावा देने और उभरते स्टार्टअप के लिए निवेश साझेदारी को सुगम बनाने के लिए अतिरिक्त रूपरेखा तैयार की है, जिसमें टोक्यो में एक स्टार्टअप परिसर के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप देना भी शामिल है, जिसे क्यूयूआईएन और चिबा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सेंटर फॉर रेडिकल ट्रांसफॉर्मेशन द्वारा सहायता प्रदान की गई है।
क्यूयूआईएन टोक्यो यूनिवर्सिटी, नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी और क्यूयूआईएन के बीच सहयोग के माध्यम से टोक्यो में एक नया उद्यम उत्प्रेरक स्थापित करने के लिए भी काम कर रहा है। ये सहयोग न केवल तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देंगे बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को और अधिक एकीकृत और लचीला बनाने में योगदान देते हुए क्वाड देशों के बीच आर्थिक संबंधों को भी मजबूती प्रदान करेंगे।
अंत में, क्यूयूआईएन ने एक क्वांटम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित किया है, जिसने इस वर्ष एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें ऐसे तरीकों को रेखांकित किया गया है, जिनके द्वारा प्रत्येक क्वाड देश के क्वांटम इकोसिस्टम सामूहिक रूप से काम करते हुए पूंजी और विशेषज्ञता का लाभ उठा सकते हैं।
जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा
क्वाड जलवायु परिवर्तन के कारण विश्व, हिंद-प्रशांत और विशेष रूप से प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र से सटे द्वीपीय देशों के अस्तित्व के खतरे को पहचानता है, तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने और उसके अनुकूल होने, स्वच्छ ऊर्जा नवाचार और अनुकूलन को बढ़ावा देने और सतत विकास का समर्थन करने के लिए महत्वाकांक्षी कदम उठा रहा है।
जलवायु अनुकूलन
क्वाड ,वर्ष 2023 के क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में घोषित अपनी प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली और जलवायु सूचना सेवा पहल (सीआईएस) का विस्तार करने की मंशा रखता है। इससे उच्च गुणवत्ता वाले जलवायु संबंधी डेटा और सेवाओं तक प्रशांत द्वीप देशों की पहुंच में सुधार लाने में मदद मिलेगी तथा जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभावों के लिए तैयार होने और उनका जवाब देने की साझेदारों में वृद्धि होगी।
अमेरिका स्थानीय मौसम और जलवायु पूर्वानुमानों में सहायता करने के लिए 2025 में प्रशांत क्षेत्र में 3डी-प्रिंटेड ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन प्रदान करने की योजना बना रहा है, और इस तकनीक को विकसित और तैनात करने के लिए एक क्षेत्रीय केंद्र संचालित करने के लक्ष्य के साथ फिजी में विशेषज्ञों को प्रशिक्षित भी करेगा।
ऑस्ट्रेलिया भी पैसिफ़िक आइलैंड्स फ़ोरम लीडर्स द्वारा 2021 में समर्थित प्रशांत - नेतृत्व वाली पहल वेदर रेडी पैसिफ़िक के माध्यम से प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली को मजबूत कर रहा है, जो प्रशांत क्षेत्र में ईडब्ल्यूएस4ऑल यूएन पहल को संचालित और प्रदान करती है।
जापान भी अन्य बातों के साथ-साथ उपग्रह प्रौद्योगिकी के माध्यम से आपदा जोखिम न्यूनीकरण और तैयारियों को मजबूत करके और क्षमता निर्माण और नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापना के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देकर अपने "प्रशांत जलवायु लचीलापन पहल" के तहत प्रशांत द्वीपीय देशों के साथ सहयोग बढ़ा रहा है।
क्वाड बाढ़ की बेहतर निगरानी और पूर्वानुमान लगाने, समय पर और सटीक चेतावनियां जारी करने और बाढ़ से होने वाले मानवीय और आर्थिक नुकसान में कमी लाने के लिए किरिबाती, समोआ, सोलोमन द्वीप, टोंगा और वानुअतु में विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने की भी योजना बना रहा है।
स्वच्छ ऊर्जा
हमारे देश दुनिया भर में विशेष रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सामूहिक ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने, पूरे क्षेत्र में नए आर्थिक अवसरों का सृजन करने तथा स्थानीय श्रमिकों और समुदायों को लाभान्वित करने के लिए हमारे सहयोग को उच्च गुणवत्तापूर्ण, विविधतापूर्ण स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए नीतियों, प्रोत्साहनों, मानकों और निवेशों के अनुरूप मजबूती प्रदान करने के इच्छुक हैं। हम नीति और सार्वजनिक वित्त के माध्यम से, सहयोगी और साझेदार स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखलाओं में पूरक और उच्च-मानक निजी क्षेत्र के निवेश को उत्प्रेरित करने की अपनी प्रतिबद्धता को क्रियान्वित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम बैटरी आपूर्ति श्रृंखला में क्वाड साझेदारों द्वारा साझा की जाने वाली विशिष्ट पूरक क्षमताओं पर ध्यान देते हैं, और अपने संबंधित उद्योगों में खनिज उत्पादन, पुनर्चक्रण और बैटरी निर्माण को मजबूत करने पर निकट-अवधि के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने की प्रतिज्ञा करते हैं।
क्वाड नेताओं ने पिछले साल 'क्वाड क्लीन एनर्जी सप्लाई चेन डायवर्सिफिकेशन प्रोग्राम' की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षित और विविधतापूर्ण स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखलाओं के विकास में सहायता करना है। ऑस्ट्रेलिया नवंबर में 'क्वाड क्लीन एनर्जी सप्लाई चेन डायवर्सिफिकेशन प्रोग्राम' के लिए आवेदन लेगा, जिसमें सोलर पैनल, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर और बैटरी आपूर्ति श्रृंखलाओं को विकसित करने और विविधतापूर्ण बनाने वाली परियोजनाओं की सहायता करने के लिए 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दिए जाएंगे। सुरक्षित और विविधतापूर्ण स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखलाएं हिंद-प्रशांत की सामूहिक ऊर्जा सुरक्षा, उत्सर्जन में कमी के लक्ष्यों और नेट जीरो फ्यूचर की की दिशा में परिवर्तन हासिल करने का अभिन्न अंग हैं।
भारत ने फिजी, कोमोरोस, मेडागास्कर और सेशेल्स में नई सौर परियोजनाओं में 2 मिलियन डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
जापान ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में सार्वजनिक और निजी दोनों तरह से 122 मिलियन डॉलर का अनुदान और ऋण देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
अमेरिका ने डीएफसी के माध्यम से टाटा पावर सोलर को सौर सेल विनिर्माण सुविधा के निर्माण के लिए 250 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है और भारत में सौर मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा के निर्माण और संचालन के लिए फर्स्ट सोलर को 500 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है, तथा क्षमता का विस्तार करने और आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता लाने के लिए सौर के साथ ही साथ पवन, शीतलन, बैटरी और महत्वपूर्ण खनिजों के लिए निजी पूंजी जुटाने के अवसरों की तलाश जारी रखे हुए है।
क्वाड ने ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए एक पहल की घोषणा की है, जिसमें किफायती, उच्च दक्षता वाली शीतलन प्रणालियों की तैनाती और निर्माण शामिल है, ताकि जलवायु-परिवर्तन के खतरों के प्रति असुरक्षित समुदायों को बढ़ते तापमान के अनुकूल होने में सक्षम बनाया जा सके और साथ ही बिजली ग्रिड पर दबाव कम किया जा सके। अमेरिका की इस प्रयास के लिए तकनीकी सहायता हेतु वित्तपोषण के रूप में 1.25 मिलियन डॉलर का शुरुआती निवेश करने की योजना है।
साइबर सुरक्षा
क्वाड, क्वाड देशों और साझेदारों के लिए अधिक लचीला, सुरक्षित और पूरक साइबर सुरक्षा वातावरण बनाने की दिशा में मिलकर काम कर रहा है।
क्वाड ने भविष्य की डिजिटल कनेक्टिविटी, वैश्विक वाणिज्य और समृद्धि के लिए क्वाड के साझा विजन को आगे बढ़ाने के लिए कमर्शियल अंडरसी टेलीकम्युनिकेशन केबल्स की सुरक्षा के लिए क्वाड कार्य योजना [विकसित/जारी] की है।
क्वाड देश सुरक्षित सॉफ्टवेयर विकास मानकों और प्रमाणन का अनुसरण करने के लिए क्वाड की प्रतिबद्धता का विस्तार करने हेतु सॉफ्टवेयर निर्माताओं, उद्योग व्यापार समूहों और अनुसंधान केंद्रों के साथ साझेदारी भी कर रहे हैं, जैसा कि क्वाड के 2023 सुरक्षित सॉफ्टवेयर संयुक्त सिद्धांतों में समर्थन किया गया है।
क्वाड साझेदार न सिर्फ सरकारी नेटवर्क के लिए सॉफ्टवेयर का विकास, खरीद और अंतिम उपयोग अधिक सुरक्षित बनाना सुनिश्चित करने के लिए, बल्कि हमारी आपूर्ति श्रृंखलाओं, डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं और समाजों का साइबर लचीलापन सामूहिक रूप से बेहतर बनाने के लिए भी इन मानकों को सुसंगत बनाने के लिए काम करेंगे ।
प्रत्येक क्वाड देश जिम्मेदार साइबर इकोसिस्टम, सार्वजनिक संसाधनों और साइबर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक क्वाड साइबर चैलेंज को चिह्नित करने के लिए इस दौरान कार्यक्रमों का आयोजन करने की योजना बना रहा है। इस वर्ष के साइबर चैलेंज अभियान इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी सहित वैश्विक साइबर सुरक्षा पेशेवरों की संख्या और विविधता को बढ़ाने के लिए करियर मार्ग कार्यक्रम शुरु करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। पिछले साल के क्वाड साइबर चैलेंज में हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 85,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे।
क्वाड साइबर बूटकैंप और फिलीपींस में साइबर क्षमता निर्माण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन जैसी क्षमता निर्माण परियोजनाएं हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साइबर सुरक्षा और कार्यबल विकास को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हैं।
क्वाड राष्ट्रीय सुरक्षा और महत्वपूर्ण अवसंरचना नेटवर्क की सुरक्षा के लिए कमजोरियों की पहचान करने और उन्हें कम करने के लिए संयुक्त प्रयास कर रहा है, तथा साझा प्राथमिकताओं को प्रभावित करने वाली महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा घटनाओं पर साइबर खतरे की जानकारी साझा करने के लिए नीतिगत प्रतिक्रियाओं सहित अधिक ध्यानपूर्वक समन्वय कर रहा है।
गलत सूचनाओं का मुकाबला करना
क्वाड गलत सूचनाओं का मुकाबला करने से संबंधित अपने कार्यसमूह के माध्यम से सुदृढ़ सूचना वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में मिलकर काम कर रहा है। इसके तहत मीडिया की स्वतंत्रता का समर्थन करना तथा विश्वास को कमजोर करने वाली और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में कलह को जन्म देने वाली गलत सूचनाओं सहित विदेशी सूचनाओं में हेरफेर और हस्तक्षेप करने की प्रवृत्ति से निपटना शामिल है।
जनता के बीच आपसी संबंध
क्वाड देश अपनी जनता के बीच स्थायी संबंध बना रहे हैं। क्वाड देशों के हितधारकों ने इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप (आईवीएलपी) और साइबर सुरक्षा, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए कार्यबल विकास, एसटीईएम में महिलाएं, सरकारी पारदर्शिता और जवाबदेही, गलत सूचनाओं का मुकाबला करने और क्षेत्रीय समुद्री शासन से संबंधित विषयों पर अन्य प्रकार के आदान-प्रदान में भाग लिया है।
क्वाड फेलोशिप
क्वाड फेलोशिप के कार्यान्वयन का नेतृत्व करने वाले अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान के साथ, क्वाड सरकारें क्वाड फेलो के दूसरे समूह और आसियान देशों के विद्यार्थियों को पहली बार शामिल करने के लिए किए गए कार्यक्रम के विस्तार का स्वागत करती हैं। जापान सरकार क्वाड फेलो को जापान में अध्ययन करने में सक्षम बनाने के लिए कार्यक्रम का समर्थन कर रही है। क्वाड, फेलो के अगले समूह के लिए निजी क्षेत्र के साझेदारों के उदार समर्थन का स्वागत करता है, जिनमें गूगल, प्रैट फ़ाउंडेशन और वेस्टर्न डिजिटल शामिल हैं।
क्वाड अक्टूबर में वाशिंगटन, डीसी में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित क्वाड फेलोशिप शिखर सम्मेलन के लिए उत्सुक है।
लोगों के बीच पारस्परिक संपर्क की दिशा में अतिरिक्त पहल
भारत ने, सरकार द्वारा वित्तपोषित तकनीकी संस्थान में 4 वर्षीय स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रम में अध्ययन करने के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विद्यार्थियों को 500,000 डॉलर मूल्य की पचास क्वाड छात्रवृत्ति प्रदान करने की एक नई पहल की घोषणा की।
अंतरिक्ष
क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अंतरिक्ष से संबंधित अनुप्रयोगों और प्रौद्योगिकियों के आवश्यक योगदान को स्वीकार करता है। चारों देश जलवायु पूर्व चेतावनी प्रणालियों को मजबूती देने और खराब मौसम की घटनाओं के प्रभावों को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों की सहायता के लिए पृथ्वी अवलोकन डेटा और अंतरिक्ष से संबंधित अन्य अनुप्रयोगों को जारी रखने की योजना बना रहे हैं।
क्वाड भारत द्वारा खराब मौसम की घटनाओं और जलवायु प्रभाव की अंतरिक्ष-आधारित निगरानी के लिए मॉरीशस के लिए मुक्त विज्ञान की अवधारणा का समर्थन करते हुए अंतरिक्ष-आधारित वेब पोर्टल की स्थापना किए जाने का स्वागत करता है।
अंतरिक्ष की परिस्थितिजन्य जागरूकता संबंधी पहल
क्वाड साझेदार अंतरिक्ष के पर्यावरण की दीर्घकालिक स्थिरता में योगदान देते हुए अंतरिक्ष की परिस्थितिजन्य जागरूकता (एसएसए) में विशेषज्ञता और अनुभव साझा करने का इरादा रखते हैं। इस सहयोग का उद्देश्य बाहरी अंतरिक्ष में टकराव से बचने और मलबे का प्रबंधन करने में मदद करने सहित नागरिक डोमेन में एसएसए और अंतरिक्ष यातायात समन्वय क्षमताओं का लाभ उठाना है।
आतंकवाद का मुकाबला
क्वाड ने 2023 में अपने पहले आतंकवाद विरोधी कार्य समूह (सीटीडब्ल्यूजी) की मेजबानी की थी। यह कार्यसमूह आतंकवाद से निपटने से संबंधित खतरों, आतंकवाद से निपटने से संबंधित क्वाड की अच्छी प्रथाओं और सूचना साझाकरण, परिणाम प्रबंधन और रणनीतिक संदेश के माध्यम से आतंकवादी घटनाओं में कमी लाने के लिए क्वाड के साथ मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए सालाना बैठक करेगा। क्वाड सीटीडब्ल्यूजी वर्तमान में मानव रहित हवाई प्रणालियों (सी-यूएएस), रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु उपकरणों (सीबीआरएन) और आतंकवादी उद्देश्यों के लिए इंटरनेट के उपयोग का मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित करता है। क्वाड सीटीडब्ल्यूजी, सहयोग के लिए सीटी प्रयासों की नई दिशाओं पर चर्चा करता है, आतंकवाद से निपटने से संबंधित अच्छी प्रथाओं को स्थापित करने के लिए तकनीकी कार्यशालाओं का आयोजन करता है, तथा क्वाड द्वारा स्थापित आतंकवाद से निपटने से संबंधित विशेषज्ञता के साथ गैर-क्वाड सदस्यों को जोड़ने के तरीकों की तलाश करता है।
***
एमजी/एआर/आरके
(Release ID: 2069117)
Visitor Counter : 73
Read this release in:
Tamil
,
Odia
,
Bengali
,
English
,
Urdu
,
Assamese
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam