वित्त मंत्रालय
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के अंतर्गत वर्तमान ऋण सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया
Posted On:
25 OCT 2024 12:36PM by PIB Delhi
केंद्रीय वित्त मंत्री की 23 जुलाई, 2024 को केंद्रीय बजट 2024-25 में घोषणा के अनुरूप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत मुद्रा ऋण की मौजूदा सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। यह वृद्धि मुद्रा योजना के समग्र उद्देश्य को प्रोत्साहन देने की एक और सकारात्मक पहल है। यह वृद्धि विशेष रूप से उभरते उद्यमियों के लिए लाभकारी है, जिससे उन्हें विकास और विस्तार में सहायता मिलेगी। यह पहल एक मजबूत उद्यमी इको-सिस्टम को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, तरुण प्लस की नई श्रेणी 10 लाख रुपये से अधिक और 20 लाख रुपये तक के ऋणों के लिए है और यह उन उद्यमियों को उपलब्ध होगी जिन्होंने तरुण श्रेणी के अंतर्गत पिछले ऋणों का लाभ उठाते हुए उनका सफलतापूर्वक भुगतान भी किया है। 20 लाख रुपये तक के पीएमएमवाई ऋणों की गारंटी कवरेज माइक्रो यूनिट्स के लिए क्रेडिट गारंटी फंड (सीजीएफएमयू) के तहत प्रदान की जाएगी।
अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।
****
एमजी/आरपीएम/केसी/एसएस/एसवी
(Release ID: 2068025)
Visitor Counter : 3573