गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णयों की सराहना की


गृह एवं सहकारिता मंत्री ने ऐतिहासिक निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया

वाराणसी में ₹2642 करोड़ की लागत के पं. दीनदयाल उपाध्याय मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट को मंजूरी दी, जिसमें गंगा नदी पर रेल सहित सड़क पुल का निर्माण भी शामिल

किसान कल्याण के प्रति समर्पित मोदी जी के नेतृत्व में कैबिनेट ने 2025-26 सीजन के लिए रबी फसलों के MSP में वृद्धि को मंजूरी दी

रेपसीड और सरसों के MSP में ₹300 प्रति क्विंटल की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई है, जबकि मसूर की MSP में भी ₹275 प्रति क्विंटल की ऐतिहासिक वृद्धि

बढ़ी MSP से किसानों की आय में वृद्धि होगी और हमारे किसान और भी अधिक समृद्ध बनेंगे

त्योहारों के समय केंद्रीय कर्मचारियों को उपहार देते हुए मोदी जी के नेतृत्व में कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के महँगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स को महँगाई राहत (DR) में 3% की अतिरिक्त वृद्धि की  

Posted On: 16 OCT 2024 6:56PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णयों की सरहाना की है । X प्लेटफॉर्म पर सिलसिलेवार पोस्ट्स में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने इन ऐतिहासिक निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

श्री अमित शाह ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ₹2642 करोड़ की लागत के वाराणसी-पं. दीनदयाल उपाध्याय मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट को मंजूरी दी, जिसमें गंगा नदी पर रेल सहित सड़क पुल का निर्माण भी शामिल है। इस परियोजना के तहत रेलवे नेटवर्क का 30 किमी विस्तार होगा। देश में कनेक्टिविटी को निरंतर बढ़ावा देने के लिए मोदी जी का आभार।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसान कल्याण के प्रति समर्पित मोदी जी के नेतृत्व में कैबिनेट ने आज 2025-26 सीजन के लिए रबी फसलों के MSP में वृद्धि को मंजूरी दी। रेपसीड और सरसों के MSP में ₹300 प्रति क्विंटल की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई है, जबकि मसूर की MSP में भी ₹275 प्रति क्विंटल की ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। इन बढ़ी हुई MSP से किसानों की आय में वृद्धि होगी और हमारे किसान और भी समृद्ध बनेंगे। किसानों की हर चिंता का ख्याल रखने के लिए मोदी जी का धन्यवाद व्यक्त करता हूँ।

श्री अमित शाह ने कहा कि, त्योहारों के समय केंद्रीय कर्मचारियों को उपहार देते हुए मोदी जी के नेतृत्व में आज कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के महँगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स को महँगाई राहत (DR) में 3% की अतिरिक्त वृद्धि की है। इस निर्णय से केंद्र सरकार के 49.18 लाख कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा। इस विशेष सौगात के लिए मोदी जी का बहुत-बहुत आभार।

*****

RK/VV/PR/PS


(Release ID: 2065531) Visitor Counter : 374