प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपना लिखा गरबा गीत 'आवती कलाया मदी वाया कलाया' साझा किया


श्री मोदी ने गरबा गीत की मधुर प्रस्तुति के लिए पूर्वा मंत्री को धन्यवाद दिया

प्रविष्टि तिथि: 07 OCT 2024 10:44AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज देवी दुर्गा की प्रार्थना के रूप में लिखा एक गरबा गीत 'आवती कलाया मदी वाया कलाया' साझा किया।

श्री मोदी ने गरबा गीत गाने के लिए गायिका पूर्वा मंत्री को भी धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

"यह नवरात्रि का शुभ अवसर है और लोग मां दुर्गा की भक्ति में एकजुट होकर अलग-अलग तरीकों से जश्न मना रहे हैं। श्रद्धा और आनंद की इस भावना में यहां #AavatiKalay प्रस्‍तुत है। यह गरबा गीत मैंने उनकी शक्ति और कृपा के लिए एक प्रार्थना के रूप में लिखा है। उनका आशीर्वाद हमेशा हम सभी पर बना रहे।"

"मैं इस गरबा को गाने और इसकी इतनी मधुर प्रस्तुति देने के लिए एक प्रतिभाशाली उभरती गायिका पूर्वा मंत्री को धन्यवाद देता हूं। #AavatiKalay"

 

 

***

एमजी/आरपीएम/केसी/केके/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2062728) आगंतुक पटल : 433
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam