प्रधानमंत्री कार्यालय
पोहरादेवी स्थित बंजारा विरासत संग्रहालय, बंजारा संस्कृति का जश्न मनाने का एक प्रशंसा योग्य प्रयास है: प्रधानमंत्री
प्रविष्टि तिथि:
05 OCT 2024 4:39PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पोहरादेवी स्थित बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया। उन्होंने इतिहास और संस्कृति में रुचि रखने वाले सभी लोगों से संग्रहालय देखने का आग्रह किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, उन्होंने लिखा:
“पोहरादेवी में बंजारा विरासत संग्रहालय बंजारा संस्कृति का जश्न मनाने का एक प्रशंसा योग्य प्रयास है। इसका उद्घाटन करके प्रसन्नता हुई। मैं उन सभी लोगों से संग्रहालय देखने का आग्रह करता हूं, जो इतिहास और संस्कृति में रुचि रखते हैं।”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, उन्होंने लिखा:
“पोहरादेवी येथील बंजारा वारसा संग्रहालय म्हणजे बंजारा संस्कृती साजरी करण्याचा स्तुत्य प्रयत्न आहे. त्याचे उद्घाटन केल्याचा आनंद आहे. ज्यांना इतिहास आणि संस्कृतीची आवड आहे त्यांनी या संग्रहालयाला भेट द्यावी असे आवाहन मी करतो.”
*******
एमजी/आरपीएम/केसी/आईएम/पीके
(रिलीज़ आईडी: 2062473)
आगंतुक पटल : 666
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Telugu
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Assamese
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Kannada
,
Malayalam