प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन से बात की

प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका साझेदारी के प्रति राष्ट्रपति बाइडेन की प्रतिबद्धता की सराहना की

नेताओं ने कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी का उद्देश्य दोनों देशों के लोगों के साथ-साथ पूरी मानवता को लाभ पहुंचाना है

दोनों नेताओं ने यूक्रेन में स्थिति के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बाइडेन को यूक्रेन की अपनी हालिया यात्रा के बारे में बताया

प्रधानमंत्री ने जल्‍द से जल्‍द शांति एवं स्थिरता की बहाली के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया

दोनों नेताओं ने बांग्लादेश में कानून एवं व्यवस्था की बहाली और अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया

नेताओं ने क्वाड सहित विभिन्‍न बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई

Posted On: 26 AUG 2024 10:03PM by PIB Bhopal

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम श्री जोसेफ आर. बाइडेन से आज टेलीफोन पर बातचीत हुई।

प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के प्रति राष्ट्रपति बाइडेन की प्रतिबद्धता की सराहना की। यह साझेदारी लोकतंत्र, कानून का शासन और लोगों के बीच मजबूत संबंधों के साझा मूल्यों पर आधारित है।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में हुई महत्वपूर्ण प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत-अमेरिका साझेदारी का उद्देश्य दोनों देशों के लोगों के साथ-साथ पूरी मानवता को लाभ पहुंचाना है।

दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर व्‍यापक विचार-विमर्श किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा करते हुए राष्ट्रपति बाइडेन को अपनी हालिया यूक्रेन यात्रा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बातचीत एवं कूटनीति के जरिये समस्‍या को निपटाने संबंधी भारत के दृष्टिकोण और जल्‍द से जल्‍द शांति एवं स्थिरता की बहाली के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया।

दोनों नेताओं ने बांग्लादेश की स्थिति पर अपनी साझा चिंता व्यक्त की। उन्होंने कानून एवं व्यवस्था की बहाली और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

दोनों नेताओं ने क्वाड सहित विभिन्‍न बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

उन्‍होंने लगातार संपर्क में बने रहने के लिए भी सहमति जताई।

***

 

एमजी/एएम/एसकेसी


(Release ID: 2049077) Visitor Counter : 53