प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने बिलेनियम के सीईओ श्री गावेल लोपिंस्की से मुलाकात की

Posted On: 22 AUG 2024 9:22PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पोलैंड की प्रमुख आईटी कंपनी बिलेनियम प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री गावेल लोपिंस्की से मुलाकात की। बिलेनियम की पुणे में उल्‍लेखनय मौजूदगी है।

प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान निवेश के अनुकूल माहौल और मेक इन इंडिया कार्यक्रम द्वारा प्रेरित भारत की विकास गाथा पर प्रकाश डाला। उन्होंने उनकी विस्तार योजनाओं के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने नई एवं उभरती प्रौद्योगिकी, एआई, साइबर सुरक्षा और डिजिटल अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भारत और पोलैंड के बीच व्यापार सहयोग के महत्वपूर्ण अवसरों का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने श्री लोपिंस्की को कारोबारी सुगमता और निवेश के अनुकूल माहौल उपलब्‍ध कराने के लिए भारत की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।

***

एमजी/एएम/एसकेसी


(Release ID: 2047919) Visitor Counter : 121