प्रधानमंत्री कार्यालय

नेपाल के विदेश मंत्री डॉ. आरज़ू राणा देउबा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की


प्रधानमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उच्च स्तरीय वार्ताओं में गति की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री को नेपाल यात्रा के निमंत्रण और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

Posted On: 19 AUG 2024 10:14PM by PIB Delhi

नेपाल के विदेश मंत्री डॉ. आरज़ू राणा देउबा ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की। वे विदेश मंत्री एस. जयशंकर के निमंत्रण पर भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री देउबा को नेपाल का विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने पर शुभकामनाएं दी और दोनों पक्षों के बीच उच्च स्तरीय योजनाओं में चल रही गति की सराहना की। द्विपक्षीय संबंधों में दोनों देशों के बीच बातचीत के सकारात्मक प्रभाव पर बल देते हुए उन्होंने भारत द्वारा आयोजित तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन में नेपाल के प्रधानमंत्री की भागीदारी की भी सराहना की।

नेपाल के विदेश मंत्री देउबा ने भारत की ‘पड़ोसी प्रथम नीति’ और नेपाल के साथ भारत की विभिन्न विकास सहयोग पहलों के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने भारत-नेपाल द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़़ करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल आने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री की ओर से निमंत्रण सौंपा। प्रधानमंत्री ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से तय की जाने वाली पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथियों पर नेपाल की यात्रा के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया।

***


एमजी/एआर/वीएल/जीआरएस



(Release ID: 2046834) Visitor Counter : 114