प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस कठिन समय में हम सभी केरल के लोगों के साथ खड़े हैं


"मैं सभी को, विशेषकर प्रभावित लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हरसंभव सहायता जारी रहेगी"

प्रधानमंत्री ने अग्रिम पंक्ति के राहतकर्मियों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया

Posted On: 10 AUG 2024 10:58PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि केंद्र सरकार भूस्खलन से प्रभावित वायनाड को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। एक्स पर पोस्ट की एक श्रृंखला में प्रधानमंत्री ने कहा, "वायनाड में भूस्खलन से हम सभी दुखी हैं। जब से यह त्रासदी सामने आई है, मैं स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं। केंद्र सरकार ने प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सभी संसाधन जुटाए हैं। आज मैंने वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया और हवाई सर्वेक्षण भी किया"।

प्रधानमंत्री ने इस त्रासदी के पीड़ितों से मुलाकात की। अपनी बातचीत पर उन्होंने कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से उन लोगों से मिला जो भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं। मैं पूरी तरह से समझता हूं कि इसका कई परिवारों पर क्या प्रभाव पड़ा है। मैं राहत शिविरों में गया और घायलों से बात की।"

केंद्र सरकार की ओर से राहत एजेंसियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं सभी को, विशेषकर प्रभावित लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हर संभव मदद जारी रहेगी। हम सभी इस चुनौतीपूर्ण समय में केरल के लोगों के साथ खड़े हैं।"

स्थिति की हवाई समीक्षा के बाद श्री मोदी ने राहत कार्यों में शामिल लोगों से मुलाकात की। अपनी मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने अधिकारियों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। जैसे ही हमें केरल सरकार से विस्तृत जानकारी मिलेगी, केंद्र प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों और घरों सहित आवश्यक बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।"

*********

एमजी/एआर/आरपी/डीवी 


(Release ID: 2044448) Visitor Counter : 65