वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जीएसटी पोर्टल पर जीएसटी संग्रह और अन्य प्रासंगिक डेटा पर निरंतर पहुंच प्राप्त की जा सकती है

Posted On: 01 AUG 2024 2:18PM by PIB Delhi

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह से संबंधित डेटा को जीएसटी पोर्टल: https://www.gst.gov.in पर समाचार और अपडेटअनुभाग के अंतर्गत रखा जाएगा।

उक्त वेबसाइट के डाउनलोडअनुभाग में जीएसटी सांख्यिकीके अंतर्गत जीएसटी संग्रह और ऐतिहासिक समय-श्रृंखला रिकॉर्ड में अलग-अलग घटकों और राज्यवार विवरणों की तालिका से संबंधित अन्य प्रासंगिक डेटा को भी 2017 से नियमित रूप से अद्यतन किया जा रहा है।    

****

एमजी/आर/आरपी/जेके/डीके


(Release ID: 2040196) Visitor Counter : 175