प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति के साथ बैठक की

Posted On: 10 JUL 2024 9:13PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वियना में ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति श्री अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से भेंट की। राष्ट्रपति वान डेर बेलन ने प्रधानमंत्री को उनके ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाऐं दीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मना रहे हैं, ऐसे समय में ऑस्ट्रिया की उनकी यह यात्रा ऐतिहासिक और विशेष है। दोनों नेताओं ने आपसी हितों के द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने पर्यावरणीय स्थिरता और ग्लोबल वार्मिंग से निपटने पर भी विचार साझा किए। इस संबंध में, दोनों नेताओं ने अक्षय ऊर्जा, विशेष रूप से सौर, जलविद्युत और जैव ईंधन जैसे क्षेत्रों में सहयोग के पारस्परिक रूप से लाभकारी अवसरों पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति वान डेर बेलन के अपनी सुविधानुसार भारत आने के निमंत्रण को भी दोहराया।

***

एमजी/एआर/आरपी/एसएस/डीए

 

 



(Release ID: 2032412) Visitor Counter : 29