गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कच्छ के स्मृतिवन को प्रतिष्ठित World Selection for the Prix Versailles Museums 2024 में स्थान मिलने को गौरवशाली क्षण बताया है

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विज़न के अनुरुप स्मृतिवन एक ऐसा संग्रहालय है जहां 2001 के भीषण भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की स्मृतियों को संजोया गया है – श्री अमित शाह

World Selection for the Prix Versailles Museums 2024 में इसे शामिल किया जाने से उन लोगों की स्मृति की सुगंध पूरी दुनिया में फैलेगी

प्रविष्टि तिथि: 15 JUN 2024 8:34PM by PIB Bhopal

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कच्छ के स्मृतिवन को प्रतिष्ठित World Selection for the Prix Versailles Museums 2024 में स्थान मिलने को गौरवशाली क्षण बताया है।

X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा कि कच्छ के स्मृतिवन को प्रतिष्ठित World Selection for the Prix Versailles Museums 2024 में स्थान मिलना एक गौरवशाली क्षण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विज़न के अनुरुप स्मृतिवन एक ऐसा संग्रहालय है जहां 2001 के भीषण भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की स्मृतियों को संजोया गया है। श्री शाह ने कहा कि World Selection for the Prix Versailles Museums 2024 में इसे शामिल किया जाने से उन लोगों की स्मृति की सुगंध पूरी दुनिया में फैलेगी।

*****

आरके / वीवी / आरआर / पीआर

 

(रिलीज़ आईडी: 2026141) आगंतुक पटल : 92
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , हिन्दी , Assamese , Manipuri , Tamil , Telugu