श्रम और रोजगार मंत्रालय

श्री कमल किशोर सोन ने ईएसआईसी के महानिदेशक का पदभार संभाला

Posted On: 07 JUN 2024 4:18PM by PIB Delhi

झारखंड कैडर (बैच: 1998) के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री कमल किशोर सोन ने 31 मई 2024 को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला। कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन कार्यरत विभाग है।  श्री सोन वर्तमान में श्रम और रोजगार मंत्रालय के श्रम कल्याण विभाग में अपर सचिव और महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

उन्हें झारखंड राज्य के विभिन्न विभागों के शासन और प्रबंधन का व्यापक अनुभव प्राप्त है। इससे पहले वे भूमि राजस्व प्रबंधन और जिला प्रशासन, कृषि और सहयोग, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, परिवहन, वित्त, ऊर्जा, जल संसाधन, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, आदि विभागों में काम कर चुके हैं।

****

एमजी/एआर/पीके/डीवी



(Release ID: 2023460) Visitor Counter : 225