रक्षा मंत्रालय
भारतीय तटरक्षक बल ने खंबात की खाड़ी में मत्य्ुरक नौका में गंभीर रूप से घायल चालक दल के सदस्यी को सुरक्षित निकाला
प्रविष्टि तिथि:
04 APR 2024 12:25PM by PIB Delhi
भारतीय तटरक्षक स्टेशन पिपावाव ने 03 अप्रैल, 2024 को खंबात की खाड़ी में तट से 50 किलोमीटर दूर, पुष्कर राज नामक एक भारतीय मछली पकड़ने वाली नौका से 37 साल के गंभीर रूप से घायल मछुआरे को सुरक्षित निकाला। सूचना मिलने पर भारतीय तटरक्षक इंटरसेप्टर (घुसपैठ विरोधी) नौका सी-409 को भेजा गया और समुद्री बचाव उपकेंद्र, पीपावाव ने यह कार्रवाई की।
कार्रवाई स्थल पर पहुंचने पर इंटरसेप्टर नौका ने भारतीय मत्स्य नौका के साथ संपर्क किया और बताया गया कि मछुआरे के बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया है तथा उसका टखना अलग हो गया है। मरीज को इंटरसेप्टर बोट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। भारतीय तटरक्षक बल के चिकित्सा दल ने घायल मछुआरे का प्राथमिक उपचार किया और बाद में उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
F5ZL.jpg)

***
एमजी/एआर/वीकेएल/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2017158)
आगंतुक पटल : 482