इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय पूरे देश में डिजिटल समावेशन के लिए कल यूए दिवस पर भाषानेट पोर्टल लॉन्च करेंगे

Posted On: 20 MAR 2024 3:26PM by PIB Delhi

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनआईएक्सआई) को आगामी यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस (यूए) दिवस के लिए भाषानेट पोर्टल के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जो 21 मार्च, 2024 को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में होगा। यह एनआईएक्सआई और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच आयोजित दूसरा कार्यक्रम होगा, जो यूए को बढ़ावा देने और पूरे देश में डिजिटल समावेशन को आगे बढ़ाने के लिए उनकी संयुक्त प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इसके अलावा, यह उल्लेखनीय है कि इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (आईसीएएनएन) और इंटरनेट गवर्नेंस डिवीजन, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार सक्रिय रूप से यूए दिवस का समर्थन कर रहे हैं।

कार्यक्रम का विषय, "भाषानेट: यूनिवर्सल स्वीकृति पर जोर", यह सुनिश्चित करने के लिए एनआईएक्सआई के समर्पण पर प्रकाश डालता है कि व्यक्ति, भाषा या लिपि की परवाह किए बिना, डिजिटल दुनिया में पूरी तरह से भाग ले सकते हैं।

यूए दिवस के माध्यम से, एनआईएक्सआई और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का लक्ष्य हितधारकों को एकजुट करना और आज के डिजिटल परिदृश्य में यूए तत्परता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित वक्ताओं के नेतृत्व में मुख्य भाषण, पैनल चर्चा और तकनीकी कार्यशालाओं सहित आकर्षक सत्र शामिल होंगे। ये चर्चाएं यूए के महत्व और व्यापक स्वीकृति प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदमों पर केंद्रित होंगी।

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव श्री एस कृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे और डिजिटल समावेशन पहल के लिए सरकार के समर्थन पर जोर देंगे।

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री शुशील पाल भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। उनकी उपस्थिति डिजिटल समावेशिता और सार्वभौमिक स्वीकृति (यूए) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई पहलों के प्रति सरकार के अटूट समर्थन और समर्पण को रेखांकित करती है।

एनआईएक्सआई के सीईओ डॉ. देवेश त्यागी ने इस आयोजन के बारे में खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “डिजिटल समावेशिता की दिशा में हमारी यात्रा में यूनिवर्सल स्वीकृति एक महत्वपूर्ण पहलू है। यूए दिवस के माध्यम से, हम भाषाई विभाजन को पाटने और डिजिटल क्षेत्र में हर आवाज को सुनने को सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं।

आयोजन और भागीदारी के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं: https://uaday.in/

एनआईएक्सआई के बारे में:

19 जून, 2003 को स्थापित, नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडियाइलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन एक नॉट-फॉर-प्रॉफिट (धारा 8) कंपनी है। इसे  जनता के इस्तेमाल के लिए इंटरनेट की पहुंच को और गहराई तक पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा इसे अपनाने में सक्षम करने के लिए विभिन्न बुनियादी ढांचे के पहलुओं को सुविधाजनक बनाने का काम सौंपा गया है। एनआईएक्सआई के अंतर्गत आने वाली चार सेवाएँ हैं- आईएसपी को सेट करना, इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट्स के निर्माण के लिए, .in डोमेन डिजिटल आइडेंटिटी निर्माण के लिए .IN रजिस्ट्री, IPv4 और IPv6 अड्रेस को अपनाने के लिए आईआरआईएनएन और डेटा  स्टोरेज सर्विसेज के लिए  एनआईएक्सआई-सीएससी के तहत डेटा सेंटर सर्विसेज।

***

एमजी/एआर/पीके/डीए


(Release ID: 2015751) Visitor Counter : 277