राष्ट्रपति सचिवालय

अब पर्यटक शाम 6 बजे तक अमृत उद्यान का भ्रमण कर सकेंगे

Posted On: 02 MAR 2024 11:40AM by PIB Delhi

उद्यान उत्सव-1, 2024 के तहत राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 31 मार्च 2024 तक जनता के देखने के लिए खुला है। अब पर्यटक सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह 10.00 बजे से शाम 06.00 बजे (अंतिम प्रवेश-शाम 5.00 बजे) तक उद्यान का भ्रमण कर सकते हैं। पहले यह सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच खुला रहता था और अंतिम प्रवेश- शाम 4.00 बजे होता था।

भ्रमण के लिए बुकिंग https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/visit/amrit-udyan/rE पर की जा सकती है। भ्रमण करने वाले पर्यटकों को राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 के पास सुविधा काउंटर या सेल्फसर्विस कियोस्क पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा।

***

एमजी/एआर/एसके/डीसी



(Release ID: 2010847) Visitor Counter : 427