प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को संबोधित किया


"खेलों का शुभंकर'अष्टलक्ष्मी' इस बात का प्रतीक कि पूर्वोत्‍तर को कैसे नया अनुभव मिल रहा है"

"खेलो इंडिया खेल प्रतियोगिताएं भारत के हर कोने में आयोजित की जा रही हैं, उत्तर से दक्षिण तक और पश्चिम से पूर्व तक"

"जिस तरह शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है, उसी तरह हमें खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करने की परंपरा विकसित करनी चाहिए, हमें ऐसा करने के लिए पूर्वोत्तर से सीख लेनी चाहिए"

"चाहे वह खेलो इंडिया हो, टॉप्स हो या अन्य पहल, हमारी युवा पीढ़ी के लिए संभावनाओं का एक नया इकोसिस्‍टम बनाया जा रहा है"

"अगर हमारे एथलीटों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मदद मिले तो वे कुछ भी हासिल कर सकते हैं"

Posted On: 19 FEB 2024 7:42PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज एक वीडियो संदेश के माध्यम से पूर्वोत्तर के सात राज्यों में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को संबोधित किया। पीएम मोदी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के शुभंकर यानी तितली के आकार में अष्टलक्ष्मी का उल्लेख किया। पूर्वोत्तर राज्यों को अक्सर अष्टलक्षी कहने वाले प्रधानमंत्री ने कहा, "इन खेलों में तितली को शुभंकर बनाना इस बात का भी प्रतीक है कि पूर्वोत्‍तर को कैसे नया अनुभव मिल रहा है।"

एथलीटों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भव्य छवि बनाने के लिए उनकी सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा, "पूरे दिल से खेलें, निडर होकर खेलें, अपने और अपनी टीम के लिए जीतें और अगर आप हार भी जाएं तो घबराएं नहीं। हर नाकामयाबी सीखने का अवसर होती है।"

राष्ट्रव्यापी खेल पहलों पर विचार करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर में वर्तमान खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स, तमिलनाडु में खेलो इंडिया यूथ गेम्स, दीव में बीच गेम्स का उल्लेख किया और टिप्पणी की, "मुझे खुशी है कि उत्तर से दक्षिण और पश्चिम से पूर्व तक, भारत के हर कोने में खेलों का आयोजन किया जा रहा है।" उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान करने में योगदान देने के लिए असम सरकार सहित विभिन्न राज्य सरकारों के प्रयासों की सराहना की।

खेल के प्रति बदलती सामाजिक धारणाओं की चर्चा करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने माता-पिता के दृष्टिकोण में बदलाव पर जोर दिया, यह देखते हुए, पहले, माता-पिता अपने बच्चों को खेल गतिविधियों में शामिल करने में झिझकते थे, उन्हें डर था कि इससे उनका पढ़ाई से ध्यान भटक जाएगा। उन्होंने उभरती मानसिकता पर प्रकाश डाला जहां माता-पिता अब खेल में अपने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व करते हैं, चाहे वह राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो।

प्रधानमंत्री मोदी ने एथलीटों की उपलब्धियों का जश्न मनाने और उन्हें सम्मानित करने के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "जिस तरह शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है, उसी तरह हमें खेल में उत्कृष्टता हासिल करने वालों को सम्मानित करने की परंपरा विकसित करनी चाहिए।" उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र की समृद्ध खेल संस्कृति से सीखने की आवश्यकता पर जोर दिया, जहां खेलों को उत्साहपूर्वक मनाया जाता है, फुटबॉल से एथलेटिक्स, बैडमिंटन से मुक्केबाजी, भारोत्तोलन से शतरंज तक सभी विषयों में एथलीटों को प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाले एथलीट न केवल मूल्यवान अनुभव प्राप्त करेंगे बल्कि पूरे भारत में खेल संस्कृति को आगे बढ़ाने में भी योगदान देंगे।

प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए अवसरों के विकसित इकोसिस्टम पर प्रकाश डाला, कहा, "चाहे वह खेलो इंडिया हो, टॉप्स, या अन्य पहल, हमारी युवा पीढ़ी के लिए संभावनाओं का एक नया इकोसिस्‍टम बनाया जा रहा है।" उन्होंने एथलीटों के लिए प्रशिक्षण सुविधाओं से लेकर छात्रवृत्ति तक अनुकूल माहौल बनाने के सरकार के प्रयासों और इस साल खेलों के लिए 3500 करोड़ रुपये से अधिक के रिकॉर्ड बजट आवंटन पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व स्तर पर खेल आयोजनों में भारत की सफलता को गर्व से साझा किया, इसकी पुष्टि करते हुए, उन्होंने वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी गेम्‍स सहित विभिन्न टूर्नामेंटों में उल्लेखनीय उपलब्धियों का हवाला देते हुए, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करने की भारत की क्षमता की सराहना की, जहां भारतीय एथलीटों ने 2019 के सिर्फ 4 पदकों के मुकाबले 2023 में कुल 26 पदक जीतकर अभूतपूर्व सफलता हासिल की। उन्होंने एशियाई खेलों में रिकॉर्ड पदक का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ पदकों की संख्या नहीं है, ये इस बात का सबूत है कि अगर हमारे एथलीटों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मदद मिले तो वे क्या हासिल कर सकते हैं।"

खेलों के माध्यम से स्थापित मूल्यों को प्रकट करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने जोर दिया, "खेलों में सफलता के लिए सिर्फ प्रतिभा से कहीं अधिक की आवश्यकता होती है; इसके लिए स्वभाव, नेतृत्व, टीम वर्क और लचीलेपन की आवश्यकता होती है।" उन्होंने युवाओं को न केवल शारीरिक फिटनेस के लिए बल्कि आवश्यक जीवन कौशल विकसित करने के लिए भी खेल अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा, "जो खेलते हैं, वे भी फलते-फूलते हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने एथलीटों से खेल क्षेत्र से परे पूर्वोत्‍तर क्षेत्र की सुंदरता का पता लगाने का आग्रह किया। उन्होंने उन्हें घटना के बाद के साहसिक कार्य शुरू करने, यादें संजोने और हैशटैग #नॉर्थईस्टमेमोरीज़ का उपयोग करके सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने उन समुदायों के साथ जुड़ने के लिए कुछ स्थानीय वाक्यांश सीखने का सुझाव दिया, जहां वे जाते हैं, जिससे उनका सांस्कृतिक अनुभव बढ़ता है। पीएम मोदी ने उनसे भाषिणी ऐप के साथ भी प्रयोग करने को कहा।

***

एमजी/एआरएम/केपी/डीवी



(Release ID: 2007232) Visitor Counter : 410