कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023 की योजना


नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी, 2024 तक बढ़ा दी गई

Posted On: 02 FEB 2024 11:29AM by PIB Delhi

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2023 के तहत नामांकन और पंजीकरण 3 जनवरी, 2024 को शुरू हुआ था।

निम्नलिखित श्रेणियों में नामांकन आमंत्रित किए गए थे:-

श्रेणी -1- 12 प्राथमिकता क्षेत्र के कार्यक्रमों के तहत जिलों का समग्र विकास। इस श्रेणी में 10 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

श्रेणी 2: केन्द्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्यों, जिलों के लिए नवाचार। इस श्रेणी के तहत 6 पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे।

आवेदकों द्वारा डेटा को अपलोड किए जाने वाले की आवश्यकता और विभिन्न संगठनों से प्राप्त अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए, लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023  के तहत वेब-पोर्टल (www.pmawards.gov.in) पर पंजीकरण और ऑनलाइन नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि को 31.01.2024 से बढ़ाकर 12.02.2024 (1700 बजे) तक कर दिया गया है।  

<><><><><>

एमजी/एआर/आर/एजे



(Release ID: 2001765) Visitor Counter : 306