सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आईआईएमसी को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला

प्रविष्टि तिथि: 31 JAN 2024 6:01PM by PIB Delhi

शिक्षा मंत्रालय ने पत्रकारिता और जनसंचार के अग्रणी संस्थान, भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सलाह पर विशिष्ट श्रेणी के अंतर्गत डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया है। यह आईआईएमसी, नई दिल्ली तथा जम्मू (जम्मू -कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) स्थित इसके पांचों क्षेत्रीय परिसरों पर भी लागू होगी।

इस नए दर्जे के साथ आईआईएमसी अब डॉक्टरेट की डिग्री सहित डिग्री प्रदान करने के लिए अधिकृत है।

विस्तृत अधिसूचना नीचे दिए गए लिंक से एक्सेस की जा सकती है:

https://iimc.gov.in/WriteReadData/userfiles/file/2024/Jan/Notification.pdf

***


एमजी/एआर/आरके/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2000932) आगंतुक पटल : 693
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Kannada , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Telugu