स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
मिथक बनाम तथ्य
गर्भ निरोधकों की खरीदारी में विफल रहने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट गलत जानकारी देने वाली और भ्रामक हैं
राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम की जरूरत को पूरा करने के लिए गर्भ निरोधकों की वर्तमान स्टॉक स्थिति पर्याप्त है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अपने विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सीएमएसएस द्वारा खरीदी जाने वाली विभिन्न दवाओं और चिकित्सा वस्तुओं की खरीदारी की निविदा प्रक्रिया और आपूर्ति स्थिति की बारीकी से निगरानी करता है
प्रविष्टि तिथि:
12 DEC 2023 10:06AM by PIB Delhi
कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह आरोप लगाया गया है कि देश की केंद्रीय खरीद एजेंसी, केंद्रीय चिकित्सा सेवा सोसायटी (सीएमएसएस) द्वारा गर्भ निरोधकों की खरीदारी में विफल रहने के कारण भारत का परिवार नियोजन कार्यक्रम बुरी तरह से प्रभावित होने की संभावना है। ऐसी रिपोर्टें ग़लत जानकारी देने वाली और भ्रामक हैं।
केंद्रीय चिकित्सा सेवा सोसायटी (सीएमएसएस), नई दिल्ली, एक स्वायत्त निकाय और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय खरीद एजेंसी है, जो राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम और राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के लिए कंडोम खरीदती है। सीएमएसएस ने मई, 2023 में परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए 5.88 करोड़ कंडोम खरीदे हैं। कंडोम की वर्तमान स्टॉक स्थिति परिवार नियोजन कार्यक्रम की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।
वर्तमान में, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) को मेसर्स एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड से आपूर्ति के 75 प्रतिशत मुफ्त कंडोम की आपूर्ति प्राप्त हो रही है और हाल की मंजूरी के आधार पर 2023-24 के लिए बकाया 25 प्रतिशत मात्रा को सीएमएसएस के साथ रखने की तैयारी कर रहा है। एनएसीओ की आवश्यकता को मेसर्स एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड को आदेश किए गए 66 मिलियन पीस के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। वर्तमान में इस आदेश के तहत आपूर्ति की जा रही है और एक वर्ष की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के साथ मेसर्स एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड और सीएमएसएस के पास मांगपत्र भेजा जाएगा। सीएमएसएस द्वारा खरीदारी में देरी के कारण हुई किसी भी कमी का कोई मामला सामने नहीं आया है।
सीएमएसएस ने चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न प्रकार के कंडोम की खरीदारी के लिए पहले ही निविदाएं प्रकाशित कर दी हैं और ये निविदाएं खरीदारी के अंतिम चरण में हैं।
यह स्पष्ट किया जाता है कि इस बारे में चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है। निविदा प्रक्रिया और मंत्रालय के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सी.एम.एस.एस. द्वारा खरीदी जाने वाली विभिन्न दवाओं और चिकित्सा वस्तुओं की आपूर्ति की स्थिति की निगरानी के लिए मंत्रालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
****
एमजी/एआर/आईपीएस/जीआरएस
(रिलीज़ आईडी: 1985322)
आगंतुक पटल : 351