प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने भारत और कोरिया गणराज्य के बीच राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मनाया


कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति को हार्दिक शुभकामनाएं

Posted On: 10 DEC 2023 12:23PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत और कोरिया गणराज्य के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति श्री यूं सुक येओल को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। पारस्‍परिक सम्मान, मूल्‍य सहभागिता और विकसित साझेदारी की यात्रा को रेखांकित करते हुए, प्रधानमंत्री विशेष कूटनीतिक साझेदारी को गहन और विस्तारित करने के लिए श्री यूं सुक येओल के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

हम आज भारत और कोरिया गणराज्य के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने का उत्‍सव मना रहे हैं। यह पारस्‍परिक सम्मान, मूल्‍य सहभागिता और विकसित साझेदारी की यात्रा रही है। मैं, कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति श्री यूं सुक येओल को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और हमारी विशेष कूटनीतिक साझेदारी को गहरा और विस्तारित करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।

***

एमजी/एआर/पीकेए/एमबी



(Release ID: 1984675) Visitor Counter : 220