स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विशेष अभियान 3.0 के तहत महत्वपूर्ण उपलब्धियां
22,454 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई, 8,621 भौतिक फाइलों को हटा दिया गया, 3,260 जन शिकायतों का निपटारा किया गया, 1787 स्वच्छता अभियान चलाए गए, 35,268 वर्ग फुट जगह मुक्त की गई और स्क्रैप सामग्री की बिक्री से 13,70,211 रुपये का राजस्व जुटाया गया
Posted On:
01 NOV 2023 12:26PM by PIB Delhi
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्वच्छता और देश के विभिन्न भागों में स्थित अपने सभी संबद्ध एवं अधीनस्थ, कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में साफ-सफाई और लंबित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान 3.0 आयोजित किया। इस अभियान का उद्देश्य लंबित मामलों को कम करना, स्वच्छता को संस्थागत बनाना, आंतरिक निगरानी तंत्र को मजबूत बनाना, रिकॉर्ड प्रबंधन में अधिकारियों को प्रशिक्षित करना, बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए भौतिक रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण करना है। इस अभियान के दौरान, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों पर ध्यान केंद्रित किया गया और इन क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा इन अभियान के तहत अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस अभियान के कुशल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए श्री सुधांश पंत, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और श्री एलांगबम रॉबर्ट सिंह, संयुक्त सचिव और नोडल अधिकारी द्वारा विशेष अभियान 3.0 की नियमित समीक्षा की गई।
पहले बाद में
अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली में स्वच्छता अभियान
पहले बाद में
अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना (बिहार) में स्वच्छता अभियान
पहले बाद में
पाश्चर इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (पीआईआई) कून्नूर (तमिलनाडु) में स्वच्छता अभियान
पहले बाद में
केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) कानपुर (उत्तर प्रदेश) में स्वच्छता अभियान
पहले बाद में
क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएसएस) इंफाल (मणिपुर) में स्वच्छता अभियान
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मंगलागिरि (आंध्रप्रदेश) में स्वच्छता अभियान
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीवीबीडीसी) द्वारा स्वच्छता और साफ-सफाई एवं वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के बारे में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगली सकरावती नजफगढ दिल्ली में स्कूली छात्रों की जागरूकता के लिए संवेदीकरण सत्र
राष्ट्रीय क्षय एंव श्वसन रोग संस्थान (एनआईटीआरडी) नई दिल्ली के अस्पताल में उचित स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए जनता से फीडवैक लेने के लिए विशेष व्हाट्सअप नंबर जारी
अभियान के कार्यान्वयन चरण की प्रगति को प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के एससीडीपीएम पोर्टल (https://scdpm.nic.in) पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नियमित रूप से जारी किया गया।
विशेष अभियान 3.0 (01.10.2023 से 31.10.2023) की अवधि के दौरान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सांसदों के 224 संदर्भों और 3,260 लोक शिकायतों का निपटारा किया और 22,454 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई थी और 8,621 फाइलों को हटा दिया गया था। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विभिन्न कार्यालयों द्वारा 1,787 स्वच्छता अभियान आयोजित किए गए और 35,268 वर्ग फुट स्थान कार्यालयों के उपयोग के लिए मुक्त किया गया। कबाड़ सामग्री की बिक्री से 13,70,211/- रुपये का राजस्व भी जुटाया गया।
***
एमजी/एआर/आरपी/आईपीएस/एसके
(Release ID: 1973770)
Visitor Counter : 216