कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कोयला मंत्रालय ने 500 मिलियन टन कोयले का रिकॉर्ड परिवहन किया


400 मीट्रिक टन से अधिक कोयला विद्युत क्षेत्र के लिए भेजा गया

इस वर्ष कोयला प्रेषण कुल मिलाकर एक अरब टन तक होने की उम्‍मीद

Posted On: 19 OCT 2023 12:29PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान, 1012 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर उसे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस वित्‍त वर्ष की पहली छमाही में रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए मंत्रालय ने 17 अक्टूबर, 2023 तक 500 मीट्रिक टन कोयला प्रेषण करने में  सफलता हासिल की है। पहली छमाही के 200 दिनों में, मॉनसून का मौसम होने के बावजूद  500 मीट्रिक टन कोयले का प्रेषण एक अद्वितीय उपलब्धि है।

वर्ष की दूसरी छमाही में उत्पादन और प्रेषण की दर सामान्‍यत: वर्ष की पहली छमाही की तुलना में अधिक होती है। इसलिए, उम्मीद है कि इस वर्ष कोयले का प्रेषण एक अरब टन से अधिक हो जाएगा। पिछले वित्त वर्ष के दौरान, 9 नवंबर, 2022 तक 500 मीट्रिक टन कोयला प्रेषण का लक्ष्य हासिल किया गया था, जबकि चालू वित्‍त वर्ष के दौरान यह लक्ष्‍य उक्‍त अवधि के 23 दिन पहले ही प्राप्‍त कर लिया गया।

गौरतलब है कि इस 500 मीट्रिक टन कोयले में से 416.57 मीट्रिक टन कोयला बिजली क्षेत्र के लिए और 84.77 मीट्रिक टन गैर-नियामक क्षेत्र के लिए भेजा गया। बिजली क्षेत्र में कोयला परिवहन की वृद्धि दर साल दर साल 7.27 प्रतिशत है और गैर-विनियमित क्षेत्र में साल दर साल 38.02 प्रतिशत है। 31 मार्च, 2023 तक 893.19 मिलियन टन कोयला प्रेषित किया गया था।

यह ध्‍यान देने की बात है कि कोयला मंत्रालय की इस ऐतिहासिक उपलब्धि में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) और कैप्टिव/वाणिज्यिक खदानों का महत्‍वपूर्ण योगदान है।

***

एमजी/एमएस/एआर/आरपी/एसएम/एसके


(Release ID: 1969034) Visitor Counter : 464