मंत्रिमण्डल सचिवालय
राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति ने सिक्किम में स्थिति की समीक्षा की
Posted On:
04 OCT 2023 7:52PM by PIB Delhi
कैबिनेट सचिव श्री राजीव गौबा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने आज बैठक की और सिक्किम में स्थिति की समीक्षा की।
सिक्किम के मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए और समिति को राज्य की ताजा स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने राज्य सरकार के राहत और बचाव उपाय संबंधी प्रयासों के बारे में भी समिति को जानकारी दी। गृह सचिव ने समिति को बताया कि केंद्र सरकार के उच्चतम स्तर से हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है। गृह मंत्रालय के दोनों नियंत्रण कक्ष स्थिति पर नजर रख रहे हैं और हर संभव मदद दी जा रही है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) अपनी तीन टीमें तैनात कर चुका हैं और अतिरिक्त टीमें गुवाहाटी और पटना में तैयार खड़ी हैं। बचाव और राहत उपायों में राज्य की सहायता के लिए सेना और वायु सेना की पर्याप्त संख्या में टीमें और संसाधन तैनात किए जा रहे हैं।
केंद्रीय एजेंसियों और सिक्किम सरकार के राहत और बचाव उपायों की समीक्षा करते हुए कैबिनेट सचिव श्री राजीव गौबा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि चुंगथांग बांध की सुरंग में फंसे लोगों और पर्यटकों को निकालने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमों को तैनात किया जाना चाहिए और सड़क, दूरसंचार तथा बिजली की कनेक्टिविटी को जल्द से जल्द बहाल किया जाना चाहिए।
कैबिनेट सचिव ने सिक्किम सरकार को आश्वासन दिया कि सभी केंद्रीय एजेंसियां सहायता के लिए तैयार हैं और उपलब्ध रहेंगी।
इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, सिक्किम के मुख्य सचिव, बिजली मंत्रालय के सचिव, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव, सैन्य कार्य विभाग के सचिव, दूरसंचार विभाग के सचिव, जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के सचिव, सदस्य सचिव, एनडीएमए, सीआईएससी आईडीएस, महानिदेशक, आईएमडी, महानिदेशक, एनडीआरएफ और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
****
एमजी/एमएस/एसएस/जीबी
(Release ID: 1964445)
Visitor Counter : 279