सूचना और प्रसारण मंत्रालय

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी दाहोद एफएम रिले स्टेशन परियोजना की आधारशिला रखी


10 किलोवाट एफएम स्टेशन गुजरात और मध्य प्रदेश के 25 लाख निवासियों को सेवाएं प्रदान करेगा

Posted On: 27 SEP 2023 6:30PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात में आकाशवाणी दाहोद एफएम रिले स्टेशन परियोजना की आधारशिला रखी। राज्य के बोडेली में एक कार्यक्रम में अन्य परियोजनाओं के साथ-साथ 10 किलोवाट एफएम रिले स्टेशन की आधारशिला पट्टिका का प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से अनावरण किया गया।

यह स्टेशन 11 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से स्थापित किया जाएगा और यह स्टेशन  रणनीतिक रूप से लगभग 55 किलोमीटर के दायरे को कवर करेगा जिसमें दाहोद के नजातीय जिले का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा शामिल है। इसके अलावा, यह ट्रांसमीटर अलीराजपुर और झाबुआ सहित मध्य प्रदेश के पड़ोसी नजातीय जिलों को भी आंशिक रूप से कवर करेगा।

दाहोद स्टेशन के लॉन्च से गुजरात और मध्य प्रदेश के 25 लाख से अधिक निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाले एफएम प्रसारण तक पहुंच प्राप्त होगी। इस विकास से न केवल क्षेत्र की सांस्कृतिक और ज्ञान में वृद्धि होगी बल्कि इन संबंधित समुदायों के लिए बेहतर संचार और कनेक्टिविटी भी उपलब्ध होगी।

इसके अलावा, प्रसार भारती 39 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न बिजली क्षमताओं के साथ भुज, भावनगर, द्वारका, राधनपुर और डेसा सहित प्रमुख स्थानों पर एफएम ट्रांसमीटरों की स्थापना पर भी काम कर रहा है। ये परियोजनाएं सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा फंडिंग वाली ब्रॉडकास्ट इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क डेवलपमेंट स्कीम का हिस्सा हैं। परियोजनाएं पूरी होने और शुरु होने पर राज्य में एफएम कवरेज राज्य के लगभग 65 प्रतिशत क्षेत्र तक बढ़ जाएगा और इसकी लगभग 77 प्रतिशत आबादी तक पहुंच संभव हो जाएगी। ये परियोजनाएँ व्यापक श्रोताओं को गुणवत्तापूर्ण रेडियो मनोरंजन और जानकारी प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक हैं।

इससे पहले इसी साल अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में आकाशवाणी एफएम की उपस्थिति को मजबूत करते हुए 100 वॉट वाले 91 एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन किया था। अब तक, आकाशवाणी के अनुसार भारत में कुल 613 कार्यात्मक एफएम ट्रांसमीटर हैं जो देश के लगभग 59.2 प्रतिशत क्षेत्र में एफएम रेडियो सेवाएं प्रदान करते हैं और लगभग 73.5 प्रतिशत आबादी को सेवा प्रदान करते हैं। इसके अलावा, मीडियम वेव पर काम करने वाला आकाशवाणी एएम नेटवर्क पहले से ही देश के 88 प्रतिशत क्षेत्र और 95 प्रतिशत आबादी को कवर करता है।

आकाशवाणी एफएम देश भर के लाखों श्रोताओं को उच्च गुणवत्ता और विविध सामग्री प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। समृद्ध इतिहास और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ, आकाशवाणी एफएम मनोरंजन, सूचना और सांस्कृतिक संवर्धन का एक विश्वसनीय स्रोत बना हुआ है।

*****

एमजी/एमएस/पीके/डीवी



(Release ID: 1961460) Visitor Counter : 379