प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने विश्व संस्कृत दिवस पर शुभकामनाएं दीं
इस दिवस को मनाने के लिए प्रधानमंत्री ने सभी से संस्कृत में एक वाक्य साझा करने का आग्रह किया
प्रविष्टि तिथि:
31 AUG 2023 10:06AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने उन सभी लोगों की भी प्रशंसा की जो संस्कृत के प्रति बहुत भावुक हैं। प्रधानमंत्री ने इस दिवस को मनाने के लिए सभी से संस्कृत में एक वाक्य साझा करने का भी अनुरोध किया है।
एक्स पोस्ट की एक श्रृंखला में प्रधानमंत्री ने कहा;
“विश्वसंस्कृतदिवसे मम शुभकामनाः। अहं सर्वान् अभिनन्दामि ये एतदर्थं भावुकाः सन्ति। संस्कृतेन सह भारतस्य संबन्धः विशिष्टः।
“विश्व संस्कृत दिवस पर मेरी शुभकामनाएं। मैं उन सभी की प्रशंसा करता हूं, जो संस्कृत के प्रति बहुत भावुक हैं। भारत का संस्कृत के साथ बहुत विशिष्ट संबंध है। इस महान भाषा का उत्सव मनाने के लिए, मैं आप सभी से संस्कृत में एक वाक्य साझा करने का अनुरोध करता हूं। नीचे पोस्ट में मैं भी एक वाक्य साझा करूंगा। ##CelebratingSanskrit” का उपयोग करना न भूलें।”
“अग्रिमदिनेषु भारतं जी-20 संमेलनस्य आतिथ्यं करिष्यति। संपूर्णविश्वतः जनाः भारतम् आगमिष्यन्ति, अस्माकं श्रेष्ठसंस्कृतिं ज्ञास्यन्ति च। #CelebratingSanskrit”
******
एमजी/एमएस/आईपीएस/एसके
(रिलीज़ आईडी: 1953654)
आगंतुक पटल : 733
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Malayalam
,
Assamese
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada